Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप : जिम्बाब्वे पर बड़ी जीत से टीम इंडिया ग्रुप 2 में शीर्षस्थ, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगी टक्कर

Social Share

मेलबर्न, 6 नवम्बर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की दूधिया रोशनी में उतरने से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट बुक करा चुकी टीम इंडिया ने सुपर 12 चरण के अंतिम मैच में बेखौफ क्रिकेट खेली और जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हराकर टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप दो में शीर्षस्थ स्थान हासिल कर लिया।

भारत की जीत में सूर्यकुमार की विस्फोटक बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी के पर्याय बनते जा रहे सूर्यकुमार यादव (नाबाद 61 रन, 25 गेंद, चार छक्के, छह चौके) व ओपनर के.एल. राहुल (51 रन, 35 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के सहारे पांच विकेट पर ही 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। उसके बाद रविचंद्रन अश्विन (3-22) की अगुआई में गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 17.2 ओवरों में 115 रनों पर समेट दिया।

स्कोर कार्ड

भारत ने इस बड़ी जीत के सहारे पांच मैचों में आठ अंकों के साथ ग्रुप दो में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि पाकिस्तानी टीम छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, जिसने दिन में एडिलेड ओवल में बांग्लदेश को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह सुरक्षित की थी।

भारत की अब 10 नवम्बर को एडिलेड ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में गत उपजेता इंग्लैंड से टक्कर होगी, जिसने ग्रुप एक में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं नौ नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप एक के शीर्षस्थ दल न्यूजीलैंड का सिडनी में सामना पाकिस्तान से होगा। 13 नवम्बर को मेलबर्न में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।