मेलबर्न, 6 नवम्बर। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) की दूधिया रोशनी में उतरने से पहले ही सेमीफाइनल का टिकट बुक करा चुकी टीम इंडिया ने सुपर 12 चरण के अंतिम मैच में बेखौफ क्रिकेट खेली और जिम्बाब्वे को 71 रनों के बड़े अंतर से हराकर टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप दो में शीर्षस्थ स्थान हासिल कर लिया।
SKY's the limit 🔥
For his breathtaking 25-ball 61*, Suryakumar Yadav is the @aramco POTM ⭐#T20WorldCup pic.twitter.com/0ET9rQGemZ
— ICC (@ICC) November 6, 2022
भारत की जीत में सूर्यकुमार की विस्फोटक बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक बल्लेबाजी के पर्याय बनते जा रहे
भारत ने इस बड़ी जीत के सहारे पांच मैचों में आठ अंकों के साथ ग्रुप दो में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि पाकिस्तानी टीम छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही, जिसने दिन में एडिलेड ओवल में बांग्लदेश को पांच विकेट से हराकर अंतिम चार में जगह सुरक्षित की थी।
भारत की अब 10 नवम्बर को एडिलेड ग्राउंड पर दूसरे सेमीफाइनल में गत उपजेता इंग्लैंड से टक्कर होगी, जिसने ग्रुप एक में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं नौ नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में ग्रुप एक के शीर्षस्थ दल न्यूजीलैंड का सिडनी में सामना पाकिस्तान से होगा। 13 नवम्बर को मेलबर्न में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।