Site icon hindi.revoi.in

WTC फाइनल से पहले ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थन पर खिसका

Social Share

नई दिल्ली, 2 मई। टीम इंडिया के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई, जब रोहित शर्मा एंड कम्पनी ने टेस्ट रैंकिंग में पिछले 15 माह से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत छीन ली। दरअसल, मंगलवार को आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम कंगारुओं को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच सात से 12 जून के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच खेला जाएगा।

आईसीसी की ओर से जारी सालाना रैंकिंग में यह उलटफेर सामने आया है, जिसमें मई, 2020 से मई 2022 को आधार रखा गया है। इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया ने अपने छह रेटिंग प्वॉइंट गंवाए और वह दूसरे स्थान पर छिसक गया जबकि भारत को दो रेटिंग प्वॉइंट का फायदा मिला और वह 121 रेटिंग प्वॉइंट के साथ नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा पा गया। ताजा रैंकिंग के पहले ऑस्ट्रेलिया 122 रेटिंग प्वॉइंट के साथ पहले और भारत 119 रेटिंग प्वॉइंट के साथ दूसरे स्थान पर था।

नवीनतम रैंकिंग में भारत 121 रेटिंग प्वॉइंट के साथ शीर्ष पर

ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो 121 रेटिंग प्वॉइंट के साथ भारत पहले, 116 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 114 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका चौथे और न्यूजीलैंड पांचवे स्थान पर है। पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रमशः छठे से दसवें स्थान पर हैं।

टी20 में भी नंबर एक है टीम इंडिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया अब सिर्फ टेस्ट में ही नंबर एक टीम नहीं है वरन टी20 में भी वह 267 रेटिंग प्वॉइंट के साथ नंबर एक पर बनी हुई है। इंग्लैंड 259 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 256 अंकों के साथ न्यूजीलैंड तीसरे, पाकिस्तान 254 अंकों के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 253 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने नंबर एक टेस्ट रैंकिंग हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनने के लिए टीम इंडिया बधाई। शीर्ष स्थान टेस्ट क्रिकेट के प्रति भारत की प्रतिबद्धता और घर एवं बाहर दोनों जगह लगातार प्रदर्शन को दर्शाता है। भारत नंबर एक टी20आई टीम भी है।’

Exit mobile version