Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया ने ली बढ़त, पहले मैच में 5 विकेट से हारा विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड

Social Share

जयपुर, 17 नवंबर। दर्शकों से खचाखच भरा सवाई मानसिंह स्टेडियम बुधवार की रात फटाफट क्रिकेट के रोमांचक संघर्ष का साक्षी बना, जब टीम इंडिया ने अंतिम ओवर तक खिंचे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड को दो गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली। सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा।

गप्टिल व चैपमन ने कीवियों को दिया था चुनौतीपूर्ण स्कोर

तीन दिन पूर्व ही दुबई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी20 विश्व कप फाइनल में पराजय सहने वाले कीवियों ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद ओपनर मार्टिन गप्टिल (70 रन, 42 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) व मार्क चैपमन (63 रन, 50 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के आकर्षक अर्धशतकीय प्रहारों और उनके बीच ठोस शतकीय भागीदारी की मदद से पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार के लौटने के बाद भारत को अंतिम ओवर तक जूझना पड़ा

जवाब में सूर्यकुमार यादव (62 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और नए कप्तान रोहित शर्मा (48 रन, 36 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की जानदार पारियों के बाद भारत को अंतिम समय तक संघर्ष करने को बाध्य होना पड़ा और वह 19.4 ओवरों में पांच विकेट पर 166 रनों तक पहुंच सका।

रोहित ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

राहुल (15 रन,14 गेंद, एक छवका, एक चौका) व रोहित ने 31 गेंदों पर 50 रन जोड़कर तेज शुरुआत की तो रोहित व सूर्यकुमार ने 59 रनों की साझेदारी के लिए 41 गेंदें खर्च की। लेकिन रोहित का विकेट लेने वाले बोल्ट ने जब 17वें ओवर में यादव को लौटाया तो भारतीय खेमा अचानक दबाव में आ गया।

वस्तुतः ‘मैन ऑफ द मैच’ सूर्यकुमार के लौटने के बाद क्रीज पर उतरे श्रेयस अय्यर (4) और पंत रिद्म नहीं पा सके, जिसके चलते भारत की रन गति कमजोर पड़ गई। दूसरी तरफ अंतिम क्षणों में नए कप्तान टिम साउदी (1-40) और ट्रेंट बोल्ट (2-31) ने बहुत की किफायती गेंदबाजी से भी पेंच फंसाया।

ऋषभ पंत ने डेरिल मिचेल के खिलाफ जड़ा विजयी चौका

भारत को अंतिम ओवर में 10 रनों की दरकार थी। फिलहाल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (नाबाद 17 रन, 17 गेंद, दो चौके) ने मीडियम पेसर डेरिल मिचेल की गेंद पर विजयी चौका जड़ा। मैच में मिचेल का यह पहला ओवर था, जिन्होंने दो वाइड भी फेंकी। टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का पहला मैच खेलने उतरे वेंकटेश अय्यर ने सामने पड़ी पहली ही गेंद पर चौका भी जड़ा,लेकिन अगली ही गेंद पर वह आउट भी हो गये। खैर, अक्षर पटेल ने सिंगल लेकर छोर बदला, जिन्होंन चौके से भारतीय शिविर को राहत दिलाई।

गप्टिल व चैपमन के बीच 75 गेंदों पर 109 की साझेदारी

इसके पूर्व न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही थी और भुवनेश्वर कुमार (2-24) ने तीसरी ही गेंद पर टी20 विश्व कप के हीरो डेरिल मिचल को बोल्ड मार दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके थे। लेकिन गप्टिल व चैपमन ने मेजबानों को अगली सफलता के लिए तरसा कर रख दिया।

अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट लेकर रन गति पर लगाया ब्रेक

इन दोनों बल्लेबाजों ने 75 गेंदों पर ही 109 रनों की आक्रामक साझेदारी से भारतीय आक्रमण को बेबस कर दिया। हालांकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (2-23) ने 14वें ओवर में तीन गेंदों के भीतर दो विकेट निकालकर रन गति पर कुछ ब्रेक लगाया। उन्होंने दूसरी गेंद पर चैपमन को बोल्ड मारकर साझेदारी तोड़ी और ग्लेन फिलिप्स को खाता भी नहीं खोलने दिया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोर कार्ड

दूसरी तरफ 31 गेंदों पर ही पचासा जड़ने वाले गप्टिल टीम को 150 तक पहुंचाने के बाद लौटे, जिन्हें मीडियम पेसर दीपक चाहर ने 18वें ओवर में श्रेयस अय्यर से कैच कराया तो भुवी ने अगले ओवर में विकेटकीपर टिम साइफर्ट (12) के रूप में अपना दूसरा शिकार किया। कीवी बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 41 रन जुटाए।

Exit mobile version