Site icon hindi.revoi.in

शिवम दुबे के हरफनमौला खेल से टीम इंडिया ने ली बढ़त, पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान 6 विकेट से परास्त

Social Share

चंडीगढ़, 11 जनवरी। हरफनमौला शिवम दुबे के चमकदार खेल से टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान को 15 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।

मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में मेजबानों ने मुंबई के 30 वर्षीय कद्दावर शिवम दुबे की दमदार अर्धशतकीय पारी (नाबाद 60 रन, 40 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के सहारे 17.3 ओवरों में चार विकेट पर 159 रन बना लिए। शिवम ने इसके पूर्व दो ओवरों में नौ रन देकर एक विकेट भी लिया था। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

शिवम ने तीन उपयोगी भागीदारियों से दल की जीत आसान की

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत हालांकि खराब रही, जब कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल (23 रन, 12 गेंद, पांच चौके) व तिलक वर्मा (26 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाए तो गिल के लौटने के बाद शिवम ने क्रीज संभाली और तीन उपयोगी भागीदारियों से दल को मैच जिताकर लौटे।

स्कोर कार्ड

शिवम ने इस क्रम में तिलक के साथ 29 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी की तो विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (31 रन, 20 गेंद, पांच चौके) संग चौथे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 45 रन जोड़ दिए। 14वें ओवर में 117 के योग पर जितेश आउट हुए तो शिवम व रिंकू सिंह (नाबाद 16 रन, नौ गेंद, दो चौके) ने 22 गेंदों पर अटूट 42 रनों की भागीदारी से दल को मंजिल दिला दी। शिवम ने 18वें ओवर में नवीव-उल-हक की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके जड़ते हुए जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

इसके पूर्व अफगानिस्तान की पारी में मोहम्मद नबी (42 रन, 27 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों ने आकर्षक पारियां खेलीं और दल को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। वहीं भारत की ओर से अक्षर पटेल (2-23), मुकेश कुमार (2-33) व शिवम ने मेहमान बल्लेबाजों को बांधने की कोशिश की।

रहमतुल्लाह व इब्राहिम ने पहले विकेट के लिए जोड़े 50 रन

ओपनरद्वय रहमतुल्लाह गुरबाज (23 रन, 28 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान इब्राहिम जादरान (25 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 50 रनों की साझेदारी से टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन इसी स्कोर पर गुरबाज व जादरान को तीन गेंदों के भीतर क्रमशः पटेल व शिवम ने लौटा दिया। उधर मुकेश ने 57 के योग पर प्रथम प्रवेशी रहमत शाह (3) को भी बोल्ड मार दिया।

नबी और ओमरजई के बीच 68 रनों की भागीदारी

हालांकि इसके बाद मोहम्मद नबी ने अजमतुल्लाह ओमरजई (29 रन, 22 गेंद, एक छक्का, दो चौके) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 68 रनों की साझेदारी से दल को मजबूती दी। नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 19 रन, 11 गेंद, चार चौके) व करीम जनात (नाबाद 9 रन, पांच गेंद, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 158 रनों तक पहुंचाया। फिलहाल बाद में यह स्कोर नाकाफी साबित हुआ। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version