Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ली निर्णायक बढ़त, बारिश से बाधित दूसरे मैच में श्रीलंका 7 विकेट से परास्त

Social Share

पल्लेकेले, 28 जुलाई। विश्व चैम्पियन टीम इंडिया ने रविवार को यहां बारिश से बाधित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान श्रीलंका को DLS पद्धति के जरिए सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

78 रनों का लक्ष्य मेहमानों ने 39 गेंदों पर हासिल किया

बारिश के चलते पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में देर से प्रारंभ मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रीलंकाई टीम ने कुसल परेरा के अर्धशतकीय प्रयास (53 रन, 34 गेंद, दो छक्के, छह चौके) से नौ विकेट पर 161 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीन गेंदों पर छह रन बनाए थे, तभी फिर बारिश आ धमकी और जब 65 मिनट बाद दोबारा खेल शुरू हुआ तो मेहमानों के सामने आठ ओवरों में 78 रनों का संशोधित लक्ष्य था। सूर्यकुमार यादव की टीम ने 6.3 ओवरों में तीन विकेट पर ही 81 रन बना लिए।

यशस्वी, सूर्या और हार्दिक ने दिखाए तेज हाथ

भारत की जवाबी काररवाई हालांकि सुखद नहीं रही, जब गर्दन में जकड़न के कारण शुभमन गिल के स्थान पर एकादश में शामिल संजू सैमसन (0) दूसरे ही ओवर में लौट गए। लेकिन मौसम की बेरुखी देखते हुए यशस्वी जायसवाल (30 रन, 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (26 रन, 12 गेंद, एक छक्के, चार चौके) ने तत्काल रफ्तार पकड़ ली। इन दोनों के बीच 19 गेंदों पर 39 रनों की भागीदारी आ गई।

हालांकि यशस्वी और सूर्या, दोनों ही लगातार ओवरों में लौट गए। लेकिन हार्दिक पंड्या (नाबाद 22 रन, नौ गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने भी तेज हाथ दिखाए और ऋषभ पंत (नाबाद दो रन) के साथ मिलकर दल की जीत सुनिश्चित कर दी। पंड्या ने आठवें ओवर में मथीषा पथिराना (1-18) की लगातार दो गेंदों पर चौके जड़ते हुए जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

अंतिम 5 ओवरों में लौट गए श्रीलंका के 7 बल्लेबाज

इसके पूर्व श्रीलंकाई टीम दूसरे मैच की ही भांति अच्छी शुरुआत के बाद फिर दरक गई। कुसल परेरा, पथुम निसांका (32 रन, 24 गेंद, पांच चौके) व कामिंदु मेंडिस (26 रन, 23 गेंद, चार चौके) के तेज प्रहारों से मेजबानों ने 15 ओवरों में दो विकेट पर 130 रन बनाए थे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रवि बिश्नोई (3-26) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के सात बल्लेबाज 30 गेंदों के भीतर 31 रनों की वृदि पर लौट गए।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को पहले मैच में भी श्रीलंका ने आखिरी नौ विकेट सिर्फ 31 गेंदों के भीतर 30 रनों की वृदधि पर गंवा दिए थे। रवि के अलावा हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह व अक्षर पटेल ने क्रमशः 23, 24 व 30 रन देकर आपस में छह विकेट बांटे।

स्कोर कार्ड

दोनों टीमें अब मंगलवार, 30 जुलाई को इसी मैदान पर तीसरा व अंतिम मैच (रात्रि) खेलेंगी। उसके बाद कोलम्बो में तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (दो, चार व सात अगस्त) खेली जाएगी।

Exit mobile version