Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने ली निर्णायक बढ़त, वर्षा बाधित दूसरे एक दिनी में रिकॉर्ड लक्ष्य के सामने ध्वस्त हुई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी

Social Share

इंदौर, 24 सितम्बर। टीम इंडिया ने मोहाली के बाद रविवार को यहां होल्कर स्टेडियम में भी दमदार प्रदर्शन किया और वर्षा बाधित दूसरे एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों की बारिश व मारक गेंदबाजी के सहारे मेहमान ऑस्ट्रेलिया डी/एल पद्धति के जरिए 99 रनों से हराकर 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। वहीं विश्व कप की तैयारियों में जुटे कंगारुओं को लगातार पांचवीं हार सहनी पड़ी, जिन्हें भारत आगमन से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाथों लगातार तीन शिकस्त खानी पड़ी थी।

श्रेयस व शुभमन के शतकीय प्रहारों से 399 रनों तक पहुंचा भारत

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम ने बारिश की एक बाधा के बीच श्रेयस अय्यर (105 रन, 90 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) व शुभमन गिल (104 रन, 97 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के शतक प्रहारों और फिर सूर्यकुमार यादव (नाबाद 72 रन, 37 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व कप्तान केएल राहुल (52 रन, 38 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बल्लों से निकले लगातार दूसरे पचासों की मदद से छह विकेट पर ही 399 रन बनाकर कंगारुओं के सामने रिकॉर्ड लक्ष्य रख दिया।

वार्नर व एबॉट की अर्धशतकीय कोशिशें नाकाम

बारिश की एक और बाधा के बीच ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवरों में जीत के लिए 317 रनों की लक्ष्य दिया गया। लेकिन रविचंद्रन अश्विन (3-41), रवींद्र जडेजा (3-42) और प्रसिद्ध  कृष्णा (2-56) के सामने डेविड वार्नर (53 रन, 39 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व पुछल्ले सीन एबॉट (54 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की अर्धशतकीय कोशिशें नाकाम रहीं और मेहमान दल 28.2 ओवरों में 217 रनों पर सिमट गया।

पैट कमिंस की जगह स्थानापन्न कप्तान स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई टीम दुरुह लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही ओवर में दो शिकार कर लिए (2-9)। इसके बाद वार्नर ने मार्नस लैबुशाने (27) की मौजूदगी में लगातार दूसरे अर्धशतक से टीम को उबारने की कोशिश की तो नौवां ओवर (2-57) खत्म होते ही फिर बारिश आ गई। लगभग एक घंटे बाद फिर खेल शुरू हुआ तो सामने लक्ष्य 33 ओवरों में 317 रनों का हो चुका था।

अश्विन व जडेजा ने दो झटकों में ध्वस्त की कंगारू बल्लेबाजी

अब बारी अश्विन व रवींद्र जडेजा की थी, जिन्होंने दो झटकों में मेहमानों बल्लेबाजी ध्वस्त करते हुए स्कोर 2-89 से 8-140 कर दिया। यहां से ऑस्ट्रेलिया वापसी की सोच भी नहीं सकता था। हालांकि पुछल्लों एबॉट व जोश हेजलवुड (23 रन, 16 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने साहस दिखाया और 44 गेंदों पर 77 रन जोड़े। लेकिन शमी और जडेजा ने तीन गेंदों के भीतर दोनों को निबटाकर मेहमान पारी खत्म कर दी।

श्रेयस व गिल के बीच 164 गेंदों पर 200 रनों की भागीदारी

इसके पूर्व सपाट पिच पर ऋतुराज गायकवाड़ (8) की जल्द विदाई के बाद श्रेयस अय्यर व शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई ऑक्रमण की हवा निकाल दी। इस क्रम में चोट से वापसी के बाद दूसरा मैच खेल रहे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रेयस ने जहां तीसरा शतक जमाया वहीं गिल के बल्ले से सत्र का पांचवां और कुल छठा शतक निकला। दोनों के बीच 164 गेंदों पर ही 200 रनों की भागीदारी आ गई।

राहुल, सूर्या और किशन ने भी खूब कुटाई

एबॉट ने 31वें ओवर में अय्यर को लौटाकर 216 रनों पर यह भागीदारी तोड़ी तो कैमरन ग्रीन (2-103) ने शुभमन का तूफान रोका (3-243)। लेकिन अभी कप्तान राहुल, ईशान किशन व सूर्यकुमार यादव का पराक्रम बाकी था। राहुल ने ईशान किशन (31 रन, 18 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ 59 और सूर्या के साथ 53 रन जोड़े। फिर सूर्या ने रवींद्र जडेजा (नाबाद 13 रन) संग 24 गेंदों पर 44 रन ठोकते हुए दल को 399 रनों तक पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

भारत ने 50 ओवरों में 18 छक्के व 31 चौके जड़े और ऑस्ट्रेलिया का अब तक के रिकॉर्ड लक्ष्य से सामना हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का इसके पूर्व का रिकॉर्ड (6-383) था, जो उसने 2013 में बेंगलुरु में बनाया था। भारतीय पारी में ग्रीन 100 रनों से ज्यादा रन खर्च करने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। दोनों टीमें अब राजकोट में 27 सितम्बर को तीसरा व अंतिम मैच खेलेंगी।

Exit mobile version