Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ली 3-1 की निर्णायक बढ़त, चौथे मैच में वेस्टइंडीज 59 रनों से परास्त

Social Share

लॉडरहिल (फ्लोरिडा, अमेरिका), 6 अगस्त। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने शनिवार को यहां समग्र प्रदर्शन का नजारा प्रस्तुत किया और चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को पांच गेंदों के शेष रहते 59 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ऋषभ पंत (44 रन, 31 गेंद, छह चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पांच विकेट पर 191 रन बनाए। जवाब में वामहस्त पेसर अर्शदीप सिंह (3-12) व उनके साथी गेंदबाजों न कैरेबियाई टीम को 19.1 ओवरों में 132 रनों पर सीमित कर दिया। दोनों टीमों के बीच पांचवां व अंतिम मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

रोहित व सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 53 रन जोड़े

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (33 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और सूर्यकुमार यादव (24 रन, 14 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और 28 गेंदों पर ही 53 रन जोड़ दिए। बीच के ओवरों में ऋषभ पंत ने रन गति को तेज रखा। अंतिम क्षणों में संजू सैमसन (नाबाद 30 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और अक्षर पटेल (नाबाद 20 रन, आठ गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने 11 गेंदों पर अटूट 27 रन जोड़कर दल को 190 के पार पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी लय हासिल नहीं कर सकी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आवेश खान (2-17) ने शुरुआती ओवरों में ब्रैंडन किंग (13) और डेवन थॉमस (1) को चलता किया। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन (24 रन, आठ गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और रोवमन पॉवेल (24 रन, 16 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने तेजी से रन बनाए, लेकिन ज्यादा दूर नहीं जा सके। अर्शदीप के अलावा अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके।

Exit mobile version