Site icon hindi.revoi.in

मुंबई टेस्ट : टीम इंडिया ने कसा शिकंजा, मयंक-पुजारा की शतकीय भागीदारी

Social Share

मुंबई, 5 दिसंबर। टीम इंडिया ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। इस क्रम में ओपनरद्वय मयंक अग्रवाल (62 रन, 108 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व चेतेश्वर पुजारा (47 रन, 97 गेंद, एक छक्का, छह चौके) के बीच 107 रनों की साझेदारी देखने को मिली और तीसरे दिन लंच के वक्त विराट एंड कम्पनी ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बना लिए थे।

गौरतलब है कि भारत के 325 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 62 रनों पर ही बिखर गई थी और पहली पारी के आधार पर 263 रनों की लीड खा बैठी थी। चूंकि भारत की कुल बढ़त 400 के पार जा पहुंची है, लिहाजा देखा जाए तो मुकाबला पूरी तरह शिकंजे में है और स्पिनरों के वर्चस्व के बीच ऐसा प्रतीत होता है कि मेजबानों को जीत हासिल करने के लिए पांचवें दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

107 रनों पर टूटी मयंक – पुजारा की साझेदारी

मयंक व पुजारा ने वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को पूर्वाह्न बिना क्षति 69 रनों से भारत की दूसरी पारी आगे बढ़ाई। इस क्रम में पहली पारी के शतकवीर मयंक ने पचासा पूरा किया और फिर उनकी पुजारा के साथ शतकीय भागीदारी भी पूरी हो गई।

एजाज ने दूसरी पारी में भी लिए शुरुआती दोनों विकेट

लेकिन पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लेकर इतिहास दोहराने वाले भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल पानी मध्यांतर के ठीक पहले निखरे। उन्होंने 32वें ओवर में मयंक को लांग ऑफ में विल यंग से कैच करा 107 रनों की भागीदारी तोड़ी और 36वें ओवर में इसी गेंदबाज के खिलाफ पुजारा पहली स्लिप में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे। इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 17) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 12) ने लंच के पहले 11 ओवरों का सामना किया।

Exit mobile version