डबलिन, 20 अगस्त। टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों ने रविवार को यहां समग्र प्रदर्शन किया और मेहमानों ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
आयरिश ओपनर बालबिर्नी का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम
मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सिक्के की उछाल गंवाने के बाद भारतीय टीम ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 43 गेंद, एक छक्का, छह चौका) की अगुआई में श्रेष्ठ बल्लेबाजी से पांच विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर एंडी बालबिर्नी की मैराथन कोशिश (72 रन, 51 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बावजूद मेजबान टीम आठ विकेट पर 152 रनों तक पहुंच सकी। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 23 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
For his crucial and entertaining knock down the order, Rinku Singh receives the Player of the Match award 👏👏#TeamIndia complete a 33-run victory in Dublin 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/vLHHA69lGg#IREvIND | @rinkusingh235 pic.twitter.com/OhxKiC7c3h
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
ऋतुराज, संजू, रिंकू और शिवम ने किए तेज प्रहार
भारतीय पारी के दौरान हालांकि यशस्वी जायसवाल (18) व तिलक वर्मा (1) नहीं चले। लेकिन ऋतुराज व संजू सैमसन (40 रन, 26 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों पर 71 रन जोड़ दिए। उसके बाद करिअर का दूसरा मैच और पहली पारी खेलने उतरे रिंकू सिंह (38 रन, 21 गेंद, तीन चौके) और शिवम दुबे (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, दो छक्के) ने तेज हाथ दिखाए। ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ रिंकू व शिवम ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों पर 55 रन जोड़कर दल को बड़ा स्कोर प्रदान कर दिया।
FIFTY!
A fine half-century by @Ruutu1331. He tops it up with a maximum soon after 👏👏
This is his 2nd 50 in T20Is.
Live – https://t.co/I2nw1YQmfx…… #IREvIND pic.twitter.com/pN400ddoCQ
— BCCI (@BCCI) August 20, 2023
जवाबी काररवाई में बालबिर्नी के छोड़ अन्य बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का मजबूती से सामना नहीं कर सके। जसप्रीत बुमराह (2-15), प्रसिद्ध कृष्णा (2-29) व रवि बिश्नोई (2-37) के सामने बालबिर्नी के अलावा मार्क एडेर (23 रन, 15 गेंद, तीन छक्के), कर्टिन कैम्फर (18) व जॉर्ज डॉकरेल (13) ही दहाई में पहुंच सके।
Congratulations, Andrew Balbirnie 👏
Kheloyar Best Striker of the Match for his innings of 72 from 51 balls 🏏 #IREvIND#BackingGreen #IrishCricket 🏏 ☘️ pic.twitter.com/OqOeDbymjW
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 20, 2023
मध्यक्रम की लड़खड़ाहट के बीच आयरलैंड 10 ओवरों में 63 रनों पर ही चार विकेट खो चुका था। इसके बाद बालबिर्नी व डॉकरेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 52 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली। फिर मार्क ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 150 के लपेटे में पहुंचाया, लेकिन आयरिश टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।