Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में ली निर्णायक बढ़त, आयरलैंड दूसरे मैच में 33 रनों से परास्त

Social Share

डबलिन, 20 अगस्त। टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों ने रविवार को यहां समग्र प्रदर्शन किया और मेहमानों ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

आयरिश ओपनर बालबिर्नी का अर्धशतकीय प्रयास नाकाम

मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर सिक्के की उछाल गंवाने के बाद भारतीय टीम ने ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (58 रन, 43 गेंद, एक छक्का, छह चौका) की अगुआई में श्रेष्ठ बल्लेबाजी से पांच विकेट पर 185 रन बनाए थे। जवाब में ओपनर एंडी बालबिर्नी की मैराथन कोशिश (72 रन, 51 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) के बावजूद मेजबान टीम आठ विकेट पर 152 रनों तक पहुंच सकी। सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच 23 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

ऋतुराज, संजू, रिंकू और शिवम ने किए तेज प्रहार

भारतीय पारी के दौरान हालांकि यशस्वी जायसवाल (18) व तिलक वर्मा (1) नहीं चले। लेकिन ऋतुराज व संजू सैमसन (40 रन, 26 गेंदएक छक्कापांच चौके) ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 49 गेंदों पर 71 रन जोड़ दिए। उसके बाद करिअर का दूसरा मैच और पहली पारी खेलने उतरे रिंकू सिंह (38 रन, 21 गेंदतीन चौके) और शिवम दुबे (नाबाद 22 रन, 16 गेंददो छक्के) ने तेज हाथ दिखाए। प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू व शिवम ने पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 28 गेंदों पर 55 रन जोड़कर दल को बड़ा स्कोर प्रदान कर दिया।

जवाबी काररवाई में बालबिर्नी के छोड़ अन्य बल्लेबाज भारतीय आक्रमण का मजबूती से सामना नहीं कर सके। जसप्रीत बुमराह (2-15), प्रसिद्ध कृष्णा (2-29) व रवि बिश्नोई (2-37) के सामने बालबिर्नी के अलावा मार्क एडेर (23 रन, 15 गेंद, तीन छक्के), कर्टिन कैम्फर (18) व जॉर्ज डॉकरेल (13) ही दहाई में पहुंच सके।

स्कोर कार्ड

मध्यक्रम की लड़खड़ाहट के बीच आयरलैंड 10 ओवरों में 63 रनों पर ही चार विकेट खो चुका था। इसके बाद बालबिर्नी व डॉकरेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 30 गेंदों पर 52 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी देखने को मिली। फिर मार्क ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 150 के लपेटे में पहुंचाया, लेकिन आयरिश टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई।

Exit mobile version