Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया की शानदार वापसी, तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका 48 रनों से परास्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

विशाखापत्तनम, 14 जून। टीम इंडिया ने मंगलवार को यहां ‘करो या मरो’ की स्थिति वाले तीसरे मैच में बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की और दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हराकर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में स्वयं की उम्मीदें बनाए रखीं।

ऋतुराज व किशन के पचासों के बाद चहल व हर्षल पटेल ने चमक बिखेरी

डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने ओपनरद्वय ऋतुराज गायकवाड़ (57 रन, 35 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और ईशान किशन (54 रन, 35 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के जानदार अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से पांच विकेट पर 179 रन बनाए। जवाब में हर्षल पटेल (4-25) व युजवेंद्र चहल (3-20) की मारक गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज 19.1 ओवरों में 131 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा बैठे।

 

ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत को मिली पहली जीत

इसके साथ ही युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की अगुआई में राष्ट्रीय टीम को पहली बार जीत मिली। बतौर कप्तान पंत को पहले दोनों मैचों में पराजय झेलनी पड़ी थी। फिलहाल इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा। फिलहाल इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले रखी है। चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा।

गायकवाड़ व ईशान के बीच 97 रनों की भागीदारी

भारतीय पारी में ऋतुराज व तीन मैचों में दूसरी अर्धशतकीय पारी खेलने वाले किशन ने पहले विकेट के लिए 60 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी से टीम को मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इन दोनों के बाद कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली, लेकिन हार्दिक पांड्या के उपयोगी 31 रनों (21 गेंद, चार चौके) की मदद से भारत मेहमानों को 180 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल हो गया।

चहल व हर्षल के सामने एक भी बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हो सकी

जवाबी काररवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना लिया और दक्षिण अफ्रीका की ओर से एक भी अर्धशतकीय भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा (8) को लौटाकर गेट खोला तो हर्षल व लेग स्पिनर चहल ने मैदान पर नियंत्रण कर लिया। इस दौरान रीजा हेंड्रिक्स (23), ड्वाएन प्रिटोरियस (20), हेनरिक क्लासेन (29) व वेन पर्नेल (नाबाद 22) ही 20 के ऊपर जा सके।

स्कोर कार्ड

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चहल ने 15वें ओवर में 100 के योग पर अपना तीसरा व अहम शिकार किया, जब पिछले मैच में 81 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलने वाले क्लासेन लौट गए। इसके बाद तो लाइन लग गई और 31 रनों के भीतर अंतिम पांच बल्लेबाज चलते बने।

Exit mobile version