Site icon Revoi.in

बर्मिंघम टेस्ट : शतकवीर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के सहारे टीम इंडिया की शानदार वापसी

Social Share

बर्मिंघम, 1 जुलाई। शतकवीर ऋषभ पंत (146 रन, 111 गेंद, चार छक्के, 19 चौके) और हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 83 रन, 163 गेंद, 10 चौके) ने जरूरत के वक्त जिम्मेदाराना पारियां खेलकर न सिर्फ भारत को खराब शुरुआत से उबारा वरन इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वर्ष विलंबित पांचवें टेस्ट का पहला दिन समाप्त हुआ तो मेहमान दल सात विकेट पर 338 रनों का अपेक्षाकृत सम्मान स्कोर बनाने में सफल हो गया था।

इंग्लैंड की धरती पर भारत का टेस्ट के पहले दिन सर्वोच्च स्कोर

बारिश से बाधित पहले दिन के खेल में एकबारगी टीम इंडिया की हालत पतली थी, जब 28 ओवरों में 98 के योग पर आधी टीम लौट चुकी थी। लेकिन पंत और जडेजा ने जरूरत के वक्त बहुमूल्य द्विशतकीय साझेदारी से दल की ऐसी वापसी कराई कि वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे बड़ा स्कोर बना ले गया। इससे पहले टीम ने 1990 में ओवल में चार विकेट पर 324 रन बनाए थे।

एजबेस्टन ग्राउंड पर शुक्रवार को पूर्वाह्न इंग्लैंड के नवनियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला एकबारगी सही प्रतीत हुआ, जब पेसर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहली बार खेलने उतरी भारतीय टीम के 18 ओवरों में 46 रनों पर ही दो विकेट गिर चुके थे।

हालंकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कोरोना पीड़ित कप्तान रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल चेतेश्वर पुजारा ने तेज आक्रमण के खिलाफ धैर्यपूर्वक शुरुआत की थी। इस दौरान गिल ने कुछ अच्छे स्टोक्स जड़े। लेकिन एंडरसन (3-52) की गेंद पर गिल (17) स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद एंडरसन ने पुजारा (13) को चलता कर दिया।

स्कोर कार्ड

चौथे नंबर पर आए विराट कोहली ने विहारी के साथ मिलकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। लेकिन 20.1 ओवरों के बाद बारिश की वजह से खेल को रोका गया। इस समय तक भारत दो विकेट खोकर 53 रन बनाए थे। दोबारा खेल शुरू होने के बाद हनुमान विहारी (20) व विराट कोहली (11) को जहां सिर्फ चौथा टेस्ट खेल रहे डरहम के 23 वर्षीय पेसर मैथ्यू पॉट्स ने लौटाया तो श्रेयस अय्यर (15) एंडरसन के तीसरे शिकार बने गए। अय्यर आउट हुए तो टीम इंडिया का स्कोर 98 रन था।

पंत ने 89 गेंदों पर पूरा किया पांचवां टेस्ट शतक

फिलहाल इसके बाद पंत और जडेजा ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि अंग्रेज गेंदबाज बैकफुट पर आ गए। इस दौरान टीमें चाय के लिए लौटीं तो भारत का स्कोर 44 ओवरों में पांच विकेट पर 174 रन जा पहुंचा था। चाय के बाद भी धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए पंत ने 89 गेंदों पर अपना 5वां टेस्ट शतक पूरा किया तो जडेजा ने भी फिफ्टी पूरी कर दी।

पंत व जडेजा के बीच छठे विकेट पर 222 रनों की भागीदारी

अंततः दोनों बल्लेबाजों के बीच 222 रनों की बेशकीमती भागीदारी 67वें ओवर में टूटी, जब अंशकालिक ऑफ स्पिनर जो रूट ने पंत को क्रॉली से कैच करा दिया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (1) एक अन्य अनियमित गेंदबाज बेन स्टोक के शिकार बने। फिलहाल 73वें ओवर में स्टंप्स उखाड़े गए तो जडेजा के साथ मो. शमी (0) क्रीज पर उपस्थित थे।