Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा : टी20 मुकाबले स्थगित, सीएसए ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम

Social Share

नई दिल्ली, 6 दिसंबर। कोविड-19 संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरों के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का इसी माह प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका का दौरा होगा, लेकिन इसमें कुछ संशोधन किया गया है। सीरीज के दौरान प्रस्तावित टी20 मुकाबले स्थगित कर दिए गए हैं। दोनों टीमें अब तीन टेस्ट एवं इतने ही वनडे मुकाबले खेलेंगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार की शाम एक ट्वीट के जरिए संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी।

26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मैच के जरिए होगी दौरे की शुरुआत

संशोधित कार्यकम के अनुसार अब 26 दिसंबर को सेंचुरियन में टेस्ट मैच के जरिए दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 3-7 से सात जनवरी तक जोहानेसबर्ग में दूसरा एवं 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।

19 जनवरी से शुरू होंगे वनडे मुकाबले

टेस्ट मैचों के बाद 19 जनवरी को पर्ल में मुकाबले के साथ वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। 21 जनवरी को पर्ल में ही दूसरा एवं 23 जनवरी को केपटाउन में आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

गौरतलब है कि टीम इंडिया को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 8 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की उड़ान पकड़नी थी। 17 दिसंबर को जोहानेसबर्ग में टेस्ट मुकाबले के जरिए दौरे का आगाज होना था। पुराने कार्यक्रम के मुताबिक टीम इंडिया को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे, लेकिन अब टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया गया है।

दौरे का संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है :

26-30 दिसंबर – पहला टेस्ट, सेंचुरियन।

03-07 जनवरी – दूसरा टेस्ट ,जोहानेसबर्ग।

11-15 जनवरी – तीसरा टेस्ट, केप टाउन

19 जनवरी – पहला वनडे, पर्ल।

21 जनवरी – दूसरा वनडे, पर्ल।

23 जनवरी – तीसरा वनडे, केप टाउन।

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड पछाड़ा भारत फिर सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा

इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भारत ने न्यूजीलैंड को पछाड़कर एक बार फिर शीर्ष स्थान पर हासिल कर लिया है। आज ही दिन में मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराने के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम करने वाले भारत के अब 124 रेटिंग अंक हो गए हैं।

न्यूजीलैंड को तीन अंक का नुकसान हुआ है और वह 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड 107 अंकों के साथ चौथे, पाकिस्तान 92 अंकों के साथ पांचवें, दक्षिण अफ्रीका छठे, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिम्बाब्वे दसवें स्थान पर है।

Exit mobile version