हैदराबाद, 12 अक्टूबर। विजयदशमी के अवसर पर शनिवार की शाम जब देश के भिन्न हिस्सों में रावण के पुतलों का दहन जारी था, यहां उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो धाकड़ बल्लेबाजों – संजू सैमसन (111 रन, 47 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (75 रन, 35 गेंद, पांच छक्के, आठ चौके) ने रनों का धूम-धड़ाका मचाकर रख दिया।
Captain @surya_14kumar collects the trophy as #TeamIndia complete a 3⃣-0⃣ T20I series win in Hyderabad 👏👏
Scorecard – https://t.co/ldfcwtIeIa#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/KUBFxEHgcN
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में संजू और सूर्या के बाद हार्दिक पंड्या (47 रन, 18 गेंद, चार छक्के, चार चौके) व रियान पराग (34 रन, 13 गेंद, चार छक्के, एक चौका) ने भी रनों के पटाखे फोड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया टी20 इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर (6-297) खड़ा करने में सफल हो गई। रनों के इस पहाड़ को लांघने उतरा बांग्लादेश सात विकेट पर 164 रनों तक पहुंच सका। इसके साथ ही भारत ने 133 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली और टेस्ट सीरीज (2-0) के बाद टी20 सीरीज में भी मेहमानों का 3-0 के अंतर से पूर्ण सफाया कर दिया।
What a way to register a series whitewash! Our total of 297 is the highest by a full-member team in T20I history – what an incredible effort! I thoroughly enjoyed watching @IamSanjuSamson go about his business with the bat, bringing up a well-deserved century. It was long due but… pic.twitter.com/DLeiPvOcPT
— Jay Shah (@JayShah) October 12, 2024
सैमसन व सूर्या ने सिर्फ 70 गेंदों पर ठोक दिए 173
सिक्के की उछाल जीतने वाली भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ संजू सैमसन व सूर्या ने पूरे मुकाबले की महफिल लूट ली। सलामी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा (4) भले ही तीसरे ही ओवर में लौट गए, लेकिन सैमसन व सूर्या ने उतरते ही ऐसा प्रहार शुरू किया कि बांग्लादेशी गेंदबाजों कसबल ढीले हो गए। दोनों ने सिर्फ 70 गेंदों पर 173 रनों की साझेदारी कर दी।
For his fantastic Maiden T20I Ton, Sanju Samson becomes the Player of the Match 👏👏
Scorecard – https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wTqU5elLDv
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
रिशाद के 10वें ओवर में संजू ने जड़े लगातार 5 छक्के
इस दौरान संजू ने 10वें ओवर में रिशाद हुसैन पर लगातार पांच छक्के जड़े और जब यह ओवर समाप्त हुआ तो भारत का स्कोर एक विकेट पर 152 रनों तक जा पहुंचा था। किसी टी20 मैच में भारत का 10 ओवरों में यह सर्वोच्च स्कोर था। संजू ने प्रहार जारी रखते हुए सिर्फ 40 गेंदों पर अपना पहला शतक पूरा किया। भारत की ओर से किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का यह पहला टी20 शतक था। उधर सूर्या ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी और अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया। अंततः इन दोनों की साझेदारी 14वें ओवर में टूटी, जब मुस्तफिजुर रहमान ने संजू को आउट किया। उधर सूर्या भी अगले ही ओवर में महमूदुल्लाह के शिकार बन गए।
A perfect finish to the T20I series 🙌#TeamIndia register a mammoth 133-run victory in the 3rd T20I and complete a 3⃣-0⃣ series win 👏👏
Scorecard – https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BdLjE4MHoZ
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
हार्दिक व रियान पराग के बीच 26 गेंदों पर 70 रनों की भागीदारी
फिलहाल ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ हार्दिक व रियान पराग ने रनों की गति में कोई कमी नहीं आने दी और चौथे विकेट के लिए सिर्फ 26 गेंदों पर 70 रन जोड़ दिए। अंततः भारत अपना सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल हो गया। साथ ही टेस्ट खेलने वाले किसी देश का यह टी20 में सर्वोच्च स्कोर है। भारत का पिछला सर्वोच्च स्कोर 5-260 था, जो उसने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। हालांकि भारत टी20 इतिहास के सर्वोच्च स्कोर तक नहीं पहुंच सका, जो नेपाल के नाम दर्ज है। नेपाल ने पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे।
भारत ने चौकों-छक्कों से ही जड़ दिए रिकॉर्ड 232 रन
भारतीय पारी का दिलचस्प पहलू यह रहा कि बल्लेबाजों ने चौकों और छक्कों से ही 232 रन जड़ते हुए किसी भी टी20 पारी का नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दौरान कुल 22 छक्के लगे तो 25 चौके भी आए। रिकॉर्ड 18 ओवर ऐसे रहे, जिनमें 10 या ज्यादा रन बने। इनमें वह 10वां ओवर भी था, जिसमें रिशाद के खिलाफ संजू ने लगातार पांच छक्के सहित कुल 30 रन ठोके थे। पारी में सिर्फ 26 डॉट बॉल देखने को मिलीं, जिनमें दो नो बॉल रहीं। तीन बांग्लादेशी गेंदबाजों – तंजिम हसन साकिब (3-66), तस्किन अहमद (1-51) व मुस्तफिजुर रहमान (1-52) ने 50 से ज्यादा रन खर्च किए।
जवाबी काररवाई में रवि बिश्नोई (3-30) व मयंक यादव (2-32) सहित अन्य गेंदबाजों ने बांग्लादेश को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया। तौहीद हृदय (नाबाद 63 रन, 42 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) व लिटन दास (42 रन, 25 गेंद, आठ चौके) ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी से थोड़ा संघर्ष अवश्य किया, लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ।