अहमदाबाद, 6 फरवरी। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिनी सीरीज में शानदार शुरुआत की और रविवार को यहां खेले गए पहले मैच मेहमानों को 132 गेंदों के शेष रहते छह विकेट से दबोच कर रख दिया। इस प्रकार भारतीय क्रिकेट इतिहास के 1000वें एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में यादगार जीत के साथ मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच यहीं नौ फरवरी को दूसरा मैच खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले वनडे का स्कोर कार्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में युजवेंद्र चहल (4-49) और वाशिंगटन सुंदर (3-30) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 43.5 ओवरों में सिर्फ 176 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (60 रन, 51 गेंद, एक छक्का, दस चौके) के नेतृत्व में बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी दिखाई और टीम इंडिया ने 28 ओवरों में ही चार विकेट पर 178 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
रोहित व ईशान के बीच 84 रनों की भागीदारी
कमजोर लक्ष्य के सामने पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित और उनके युवा जोड़ीदार ईशान किशन (28 रन, 36 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने 79 गेंदों पर ही 84 रनों की साझेदारी से भारत को ठोस आधार दे दिया। हालांकि इसके बाद अगली 26 गेंदों पर 32 रनों के भीतर चार बल्लेबाज लौट गए। इनमें दोनों ओपनरों के अलावा विराट कोहली (8) और ऋषभ पंत (11) भी शामिल थे।
That's that from the 1st ODI. #TeamIndia win their 1000th ODI by 6 wickets 👏👏
Scorecard – https://t.co/6iW0JTcEMv #INDvWI pic.twitter.com/vvFz0ftGB9
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
सूर्यकुमार और प्रथम प्रवेशी दीपक हूडा ने दल को मंजिल तक पहुंचाया
फिलहाल सूर्यकुमार यादव (नाबाद 34 रन, 36 गेंद, पांच चौके) और प्रथम प्रवेशी दीपक हूडा (नाबाद 26 रन, 32 गेंद, दो चौके) ने 63 गेंदों पर 62 रनों की अटूट भागीदारी से दल को मंजिल दिला दी। वेस्टइंडीज की ओर से मीडियम पेसर अल्जारी जोेसेफ ने 45 रन देकर दो विकेट लिए।
‘मैन ऑफ द मैच’ युजवेंद्र व वाशिंगटन ने आपस में बांटे 7 विकेट
इसके पूर्व रोहित का सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला एकदम सटीक बैठा क्योंकि लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज चहल व ऑफ स्पिनर सुंदर ने आपस में सात विकेट बांटकर विपक्षियों का कबाड़ा कर दिया। करिअर का 60वां वनडे मैच खेल रहे ‘मैन ऑफ द मैच’ युजवेंद्र ने इसी क्रम में पारी का पहला विकेट लेने के साथ ही 100 विकेटों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया।
100 ODI WICKETS for @yuzi_chahal 👏👏
Live – https://t.co/NH3En574vl #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/8pfnAttosG
— BCCI (@BCCI) February 6, 2022
79 रनों पर ही लौट चुके थे 7 कैरेबियाई बल्लेबाज
मो. सिराज ने तीसरे ही ओवर में ओपनर शाइ होप को बोल्ड मारकर वेस्टइंडीड की ऐसी शुरुआत बिगाड़ी की वह संभल नहीं सका। इसके बाद चहल, सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा (2-29) ने दवाब बढ़ाया और उनके सामने 23वें ओवर में ही 79 रनों के भीतर वेस्टइंडीज के सात विकेट गिर चुके थे।
होल्डर का पचासा, फैबिएन के साथ 78 रनों की साझेदारी
गनीमत रही कि पारी के इकलौते अर्धशतकवीर जेसन होल्डर (57 रन, 71 गेंद, चार छक्के) और फैबिएन एलेन (29 रन, 43 गेंद, दो छक्के) ने 90 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी से दल को डेढ़ सौ के पार पहुंचाया। हालांकि विंडीज टीम 50 ओवरों का कोटा पूरा नहीं खेल सकी।