Site icon Revoi.in

टीम इंडिया डोमिनिका पहुंची, वेस्टइंडीज के साथ पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा

Social Share

रोसेयु (डोमिनिका), 7 जुलाई। कैरेबियाई दौरे पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम बारबेडोस में कुछ दिनों तक अभ्यास करने के बाद शुक्रवार को डोमिनिका पहुंच गई। राजधानी रोसेयु के विंडसर पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अगले हफ्ते 12 जुलाई से खेला जाना है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम इंडिया गत एक जुलाई को बारबेडोस पहुंच गई थी। कुछ खिलाड़ी भारत से और रोहित शर्मा व विराट कोहली जैसे कुछ अन्य खिलाड़ी अन्यत्र छुट्टियां मनाने के बाद सीधे बारबेडोस पहुंचे। सभी खिलाड़ी बीते तीन दिनों से बारबाडोस में प्रैक्टिस कर रहे थे।

अब मैच आरंभ होने से पहले भारतीय टेस्ट टीम डोमिनिका में रियाज करेगी। विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट में प्रतिदिन खेल भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे आरंभ होगा। दूसरा टेस्ट त्रिनिडाड में 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन एक दिनी अंतरराष्ट्रीय और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेंगी।

भारतीय टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), केएस भरत (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।