Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शिखर पर, मोहाली में जीत के साथ ODI रैंकिंग में पाकिस्तान को पछाड़ा

Social Share

नई दिल्ली, 22 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में पांच विकेट की जीत के साथ एक बार फिर वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी20) में शीर्ष पर पहुंच गई है।

भारत इस मैच से पहले आईसीसी की टीम रैंकिंग में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन टीम था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के साथ ही उसने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर नंबर वन पर कब्जा जमा लिया।

गौरतलब है कि एशिया कप खत्म होने के बाद पाकिस्तान की टीम नंबर वन टीम बन गई थी, हालांकि टूर्नामेंट में उसे लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को रैंकिंग में घाटा हुआ और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई थी।

विस्तृत आईसीसी रैंकिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली जीत के साथ ही भारत एक बार फिर वनडे में नंबर वन बन गया है। वहीं भारत के खिलाफ भी मुकाबला गंवाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के अब 111 रेटिंग्स रह गए हैं। भारतीय टीम 116 रेटिंग्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। पाकिस्तान 115 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर है।

Exit mobile version