कैनबरा, 28 नवम्बर। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की, जिन्होंने पीएम इलेवन के साथ प्रस्तावित मैच से पहले संघीय संसद भवन में आयोजित एक स्वागत समारोह में टीम इंडिया की मेजबानी की।
पीएम अल्बनीज ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक संदेश के साथ बैठक की तस्वीरें साझा कीं। अल्बनीज ने पोस्ट में लिखा, ‘इस सप्ताह मनुका ओवल में पीएम इलेवन के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है। लेकिन जैसा कि मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं।’
Big challenge ahead for the PM’s XI at Manuka Oval this week against an amazing Indian side. ⁰⁰
But as I said to PM @narendramodi, I’m backing the Aussies to get the job done. pic.twitter.com/zEHdnjQDLS
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 28, 2024
कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी बैठक की झलकियां साझा कीं। उच्चायोग ने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री ने देश की राजधानी में मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश बनाम भारत के अवसर पर संघीय संसद भवन में एक स्वागत समारोह की मेजबानी की। एडिलेड में अगले टेस्ट मैच से पहले इस सप्ताहांत क्रिकेट के एक शानदार मैच की उम्मीद है।’
Hon Prime Minister @AlboMP graciously hosted a Reception at the Federal Parliament House on the occasion of Prime Minister's XI vs India at Manuka Oval in the nation’s capital.
Looking forward to a great game of cricket this weekend ahead of the next Test match at Adelaide 🇮🇳🇦🇺 pic.twitter.com/OWYW4nDMjV— India in Australia (@HCICanberra) November 28, 2024
पीएम एकादश के साथ शनिवार को मनुका ओवल में दिवा-रात्रि मैच
इसके पहले भारतीय टीम आज सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची। मेहमान शनिवार को मनुका ओवल में निर्धारित प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दिन-रात का मैच खेलेंगे। भारत ने पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर 295 रनों की शानदार जीत दर्ज की और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। एडिलेड में दूसरा टेस्ट छह दिसम्बर से खेला जाएगा।