Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया की जानदार शुरुआत, पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से दी शिकस्त

Social Share

ग्वालियर, 6 अक्टूबर। बारिश से बुरी तरह बाधित कानपुर टेस्ट ढाई दिनों से भी कम समय में जीतने के साथ बांग्लादेश का पूर्ण सफाया करने वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी जानदार शुरुआत की और रविवार को यहां खेले गए पहले मैच में गेंद व बल्ले का समग्र नजारा प्रस्तुत करते हुए 49 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान जीत हासिल कर ली।

अर्शदीप-वरुण के सामने 127 रनों पर ही सिकुड़ गई बांग्लादेशी टीम

श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य बांग्लादेशी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप सिंह (3-14) व वरुण चक्रवर्ती (3-31) सहित अन्य मेजबान गेंदबाजों के सामने 19.5 ओवरों में 127 रनों पर ही सिकुड़ गई। जवाब में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में उतरी भारतीय युवा ब्रिगेड ने 11.5 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर 132 बना लिए।

पंड्या ने नीतीश संग अटूट 52 रन जोड़कर जीत सुनिश्चित की

कमजोर लक्ष्य के सामने ओपनरद्वय संजू सैमसन (29 रन, 19 गेंद, छह चौके) व अभिषेक शर्मा (16 रन, सात गेंद, एक छक्का, दो चौके) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (29 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने झन्नाटेदार पारियों से दल को तेज शुरुआत दी।

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि आठवें ओवर में संजू के रूप में तीसरा विकेट गिरा तो  बोर्ड पर 80 रन टंग चुके थे। उसके बाद हार्दिक पंड्या (नाबाद 39 रन, 16 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) व प्रथम प्रवेशी नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 16 रन, 15 गेंद, एक छक्का) ने सिर्फ 28 गेंदों पर अटूट 52 रनों की साझेदारी से आसान जीत सुनिश्चित की।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व बांग्लादेश की शुरुआत दयनीय रही, जब अर्शदीप ने अपने शुरुआती दो ओवरों में दोनों सलामी बल्लेबाजों – लिटन दास (चार रन, दो गेंद, एक चौका) व परवेज हुसैन एमोन (आठ रन, नौ गेंद, एक छक्का) को चलता कर दिया। उसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे।

पारी के 10वें ओवर में 57 रनों पर पांच विकेट खो चुके बांग्लादेश के लिए सर्वोच्च स्कोरर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 35 रन, 32 गेंद, तीन चौके) रहे। उनके अलावा कप्तान नजमुल हसन शान्तो (27 रन, 25 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ही 20 के ऊपर जा सके। अर्शदीप व वरुण के अलावा हार्दिक पंड्या, प्रथम प्रवेशी मयंक यादव व वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक सफलता अर्जित की।

दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली में होगा

अब दोनों टीमों के बीच दिल्ली में नौ अक्टूबर को दूसरा मैच खेला जाएगा जबकि 12 अक्टूबर को तीसरा व अंतिम टी20 मुकाबला होगा।

Exit mobile version