Site icon hindi.revoi.in

शतकवीर रोहित की टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, दूसरे सुपर ओवर तक खिंचे अंतिम टी20 मैच में अफगानिस्तान परास्त

Social Share

बेंगलुरु, 17 जनवरी। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार की रात रोमांच की पराकाष्ठा दिखी, जब टी20 अंतरराष्ट्रीय में विश्व रिकॉर्ड पांचवां सैकड़ा (नाबाद 121 रन, 69 गेंद, आठ छक्के, 11 चौके) ठोकने वाले कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर तक खिंचे तीसरे व अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान को हराने के साथ सीरीज में 3-0 का क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

रोहित व रिंकू के बीच रिकॉर्ड 190 रनों की अटूट भागीदारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत (पांचवें ओवर में 22 रन पर चार विकेट) के बाद जबर्दस्त वापसी की और रोहित व रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन, 39 गेंद, छह छक्के, दो चौके) के बीच रिकॉर्ड 190 रनों की अटूट भागीदारी के सहारे चार विकेट पर ही 212 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर लिया। इस दौरान अंतिम 14 ओवरों में 182 रन जुड़े। इनमें 93 रन तो आखिरी पांच ओवर में बने।

जवाब में अफगानिस्तान ने भी दमदार बल्लेबाजी की और शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – रहमानुल्लाह गुरबाज (50 रन, 32 गेंद, चार छक्के, तीन चौके), कप्तान इब्राहिम जदरान (50 रन, 41 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व अजमतुल्लाह ओमरजई (नाबाद 55 रन, 23 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों के बाद मोहम्मद नबी की उपयोगी पारी की मदद से छह विकेट पर 212 रन बनाकर मुकाबला टाई पर ला खड़ा किया।

सुपर ओवर में भी रोहित ने जड़ दिए तीन छक्के

मुकाबले के निर्णय के लिए पहले सुपर ओवर में मुकेश कुमार गेंदबाजी करने आए, जिसमें अफगानिस्तान ने एक विकेट पर 16 रन बनाए। भारत ने रोहित के दो छक्कों से एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए और स्कोर फिर टाई हो गया। इसमें रोहित पांचवीं गेंद पर खुद को रिटायर कर लिया था।

स्कोर कार्ड

फैसले के लिए दूसरे सुपर ओवर शुरू हुआ तो भारतीय टीम ने रोहित के एक छक्के और एक चौके से पांच गेंदों पर दो विकेट गंवाकर 11 रन बनाए। इसमें रोहित रन आउट हुए और फरीद अहमद ने रिंकू सिंह को आउट किया। रोहित ने दांव खेलते  हुए पेसर के बजाय स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए उतरा और उनकी पहली तीन गेंदों पर अफगानिस्तान ने एक रन पर दो विकेट गंवा दिये, जिससे भारत मैच जीत गया।

रोहित 5 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

मुकाबले का दिलचस्प पहलू यह रहा कि 14 माह बाद टी20 में वापसी करने वाले रोहित सीरीज के पहले दो मैचों में खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन आज एक ही झटके में उन्होंने सारी कसर निकाल ली। उनकी इस पारी से कई कीर्तिमान भी बन गए।

Exit mobile version