Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने WTC तालिका में गंवाया शीर्ष स्थान

Social Share

नई दिल्ली, 3 नवम्बर। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 की शर्मनाक हार के साथ ही टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 ​​की अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया है जबकि भारत के साथ प्रस्तावित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पायदान पर जा पहुंचा है।

उल्लेखनीय है रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को तीसरे ही दिन लंच के तनिक बाद 25 रनों से हार गले लगा बैठी। भारत के 92 वर्षों के टेस्ट इतिहास में यह पहला अवसर था, जब घरेलू मैदान पर राष्ट्रीय टीम को तीन या ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में ह्वाइट वाश (0-3) का सामना करना पड़ा। वहीं दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम घर में अंतिम बार 2000 में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 0-2 से हारी थी।

इस बीच ऑस्ट्रेलिया 62.50 के अंक प्रतिशत के साथ WTC अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। भारत को लगातार तीन हार के कारण 58.33 के अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा। वहीं श्रीलंका अब भारत की गर्दन पर चढ़ा हुआ है। नौ में से पांच गेम जीतने की बदौलत 55.56 के अंक प्रतिशत के साथ आइलैंडर्स भी भारत से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

न्यूजीलैंड भारतीय धरती पर अपने शानदार प्रदर्शन के बाद 11 टेस्ट मैचों में से छह जीत के बाद 54.55 अंक प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दक्षिण अफ्रीका (54.17), इंग्लैंड (40.79), पाकिस्तान (33.33), बांग्लादेश (27.50) और वेस्टइंडीज (18.52) क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड ने 3-0 के क्लीन स्वीप से भारत में रचा इतिहास, मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया 25 रनों से परास्त

सच पूछें तो रोहित एंड कम्पनी के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि वह WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। हालांकि अब उसे घर के बाहर ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की कठिन टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 22 नवम्बर से पर्थ टेस्ट से होगी।

दिलचस्प यह है कि भारत 2019-21 और 2021-23 के पहले दो WTC संस्करणों के फाइनल में खेल चुका है, लेकिन दोनों ही बार उसे क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी है।

Exit mobile version