Site icon Revoi.in

केपटाउन टेस्ट : टीम इंडिया ने एक ही स्कोर पर गंवा दिए अंतिम 6 विकेट, 153 रनों पर सिमटी पहली पारी

Social Share

केपटाउन, 3 जनवरी। न्यूलैंड्स स्टेडियम की उछालयुक्त व सीमिंग पिच पर बुधवार को दिनभर पेसरों का वर्चस्व दिखा, जिनके सामने एक के बाद एक बल्लेबाजों की हेकड़ी निकलती रही। दूसरे शब्दों में कहें तो दूसरे व अंतिम टेस्ट के पहले दिन विकेटों का पतझड़ ही देखने को मिला और कुल 75.1 ओवरों में 23 बल्लेबाज आउट हो गए।

पहले दिन 75.1 ओवरों में 23 विकेट धराशायी हो गए

अंतत पहले दिन स्टम्प उखाड़े गए तो दोनों टीमों की एक-एक पारी खत्म खोने के बाद पहली पारी में 98 रनों से पिछड़े दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 17 ओवरों में 62 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। ओपनर एडन मारक्रम (नाबाद 36 रन, 51 गेंद, छह चौके) के साथ डेविड बेडिंघम (नाबाद सात रन, एक चौका) क्रीज पर उपस्थित थे। अभी पूरे चार दिनों का खेल शेष है और मेजबान टीम अब भी 36 रनों से पिछड़ी हुई है।

दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रनों के अपने न्यूनतम स्कोर बिखरी

दिनभर के घटनाक्रम पर नजर दौड़ाएं तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम भारतीय पेसर मो. सिराज के करिअर बेस्ट प्रदर्शन (6-15) के सामने लंच के पहले ही 23.2 ओवरों में सिर्फ 55 रनों पर बिखर गई। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ किसी भी टीम का यह जहां न्यूनतम स्कोर था वहीं दक्षिण अफ्रीका को भी 1932 से अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर का सामना करना पड़ा।

विराट, रोहित व गिल के सहारे 150 के पार पहुंच सका भारत

इसके बाद टीम इंडिया का नंबर आया, जो 34.5 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई। हालांकि तीन शीर्ष बल्लेबाजों – विराट कोहली (46 रन, 59 गेंद, एक छक्का, छह चौके), कप्तान रोहित शर्मा (39 रन, 50 गेंद, सात चौके) व शुभमन गिल (36 रन, 55 गेंद, पांच चौके) की पारियों से भारत ने चाय (4-111) के बाद एक समय स्कोर चार विकेट पर ही 153 रनों तक पहुंचा दिया था। इनमें विराट और केएल राहुल (8 रन) के बीच पांचवें विकेट के लिए 43 रनों की भागीदारी भी शामिल थी।

एंगिडी व रबाडा के सामने 11 गेंदों पर लौटे अंतिम छह बल्लेबाज

लेकिन लुंगिसानी एंगिडी (3-30), कगिसो रबाडा (3-38) व नांद्रे बर्गर (3-42) के सामने आश्चर्यजनक रूप से इसी स्कोर पर छह बल्लेबाज लौट गए। इनमें चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। टेस्ट इतिहास में यह पहला अवसर था, जब किसी पारी में एक टीम के छह बल्लेबाज सिर्फ 11 गेंदों के भीतर एक ही स्कोर पर आउट हुए।

स्कोर कार्ड

एंगिडी ने 34वें ओवर की पहली, तीसरी व पांचवीं गेंदों पर क्रमशः केएल राहुल, रविंद्र जडेजा (0) व जसप्रीत बुमराह (0) को लौटाया तो रबाडा ने अगले ओवर की दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंदों पर सर्वोच्च स्कोरर विराट, सिराज (0) व प्रसिद्ध कृष्णा (0) को निबटा कर भारतीय पारी समाप्त कर दी और मेहमानों की बढ़त 98 रनों पर सीमित कर दी।

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हुई तो मारक्रम व करिअर के अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले डीन एल्गर (12 रन, 28 गेंद, दो चौके) ने 37 रनों की भागीदारी कर दी। लेकिन पहली पारी में बिना रन दिए दो विकेट लेने वाले मुकेश ने गेट खोला और चार रनों के भीतर न सिर्फ एल्गर का टेस्ट करिअर खत्म किया वरन टोनी डीजॉर्जी (1) को भी लौटा दिया। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने भी ट्रिस्टन स्टब्स (1) को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा दिया। फिर एक ओवर बाद ही खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई।