Site icon hindi.revoi.in

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी : शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंची, WTC के नए चक्र की होगी शुरुआत

Social Share

लंदन, 7 जून। नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में टीम इंडिया आज इंग्लैंड पहुंच गई, जहां उसे तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी (पूर्व में पटौदी ट्रॉफी) के लिए पांच टेस्ट मैचौं की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच 20 जून से लीड्स पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा और इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगी।

उल्लेखनीय है कि भारत के दो दिग्गज खिलाड़ियों – रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय टीम शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार टेस्ट खेलने उतरेगी। गिल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। ऋषभ पंत इस सीरीज में उपकप्तान की भूमिका में होंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी हीथ्रो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। उनके साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर भी मौजूद हैं। बीसीसीआई ने इंग्लैंड पहुंचने का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कह रहे हैं, ‘रात में बंदे ने चश्मा पहना हुआ है।’ वीडियो में गिल भी नजर आए। वहीं, साई सुदर्शन ने कहा, ‘भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनकर उत्सुक हूं।’ इसमें पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि केएल राहुल, आठ वर्षों बाद टीम में वापसी करने वाले करुण नायर और यशस्वी जायसवाल सहित कुछ अन्य खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच गए थे और वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह व कुलदीप यादव।

टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

Exit mobile version