Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया कोरोना की चपेट में : धवन, गायकवाड़, श्रेयस और सहयोगी स्टाफ के कई सदस्य पॉजिटिव

Social Share

अहमदाबाद, 3 फरवरी। वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी से  प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को उस वक्त कोविड-19 की चपेट में आ गई, जब सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, रिजर्व ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सहित सहयोगी स्टाफ के चार सदस्य अनिवार्य पृथकवास के दौरान वायरस से संक्रमित पाए गए। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद आई थी और तीन दिन के पृथकवास से गुजर रही थी।

शिखर सहित तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे

सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होनी है, जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, लेकिन शिखर, ऋतुराज व श्रेयस अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के पृथकवास से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि तीन खिलाड़ी – ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि गैर कोचिंग प्रशासनिक सहयोगी स्टाफ के बीच भी कोविड के कई पॉजिटिव मामले आए हैं। दो से चार लोग संक्रमित हो सकते हैं।

गायकवाड़ डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव

अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों में बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि पृथकवास खत्म होने तक वे ठीक हो जाएंगे। आपको शिखर के लिए मायूसी होगी क्योंकि वह शायद एक दिवसीय सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए और वह टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। इससे भी अधिक निराशा युवा गायकवाड़ को लेकर है, जो पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।’

गौरतलब है कि यूएई में 2020 आईपीएल के दौरान भी ऋतुराज पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था। तब उन्हें 14 दिन तक पृथकवास से गुजरना पड़ा था और यूएई में सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाए थे।

रोहित, विराट और कोच द्रविड़ सहित अन्य सदस्य नेगेटिव

हालांकि यह पुष्टि हो चुकी है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं, उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। आज दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे। दरअसल, बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परीक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार प्रत्येक दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा क्योंकि रेपिड एंटीजेन परीक्षण अधिकतर निर्णायक नहीं होते। खिलाड़ी में लक्षण दिखने की स्थिति में स्वयं परीक्षण करने के लिए टीम को रेपिड एंटीजेन किट सौंपी गई हैं।

शाहरूख, किशोर व ऋषि को टीम में शामिल किए जाने की उम्मीद

उम्मीद की जा रही है कि सीरीज के लिए स्टैंड बाई बनाए गए एम. शाहरूख खान, आर. साई किशोर और ऋषि धवन को अब टीम में शामिल किया जा सकता है। जहां तक रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार का सवाल है तो टी20 टीम के विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को आजमाया जा सकता है।

Exit mobile version