Site icon hindi.revoi.in

तकनीकी गलती से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई थी टीम इंडिया, संशोधित रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम

Social Share

नई दिल्ली, 16 फरवरी। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाना महज तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा था। फिलहाल गड़बड़ी ठीक किए जाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर दूसरे नंबर पर आ गई है जबकि ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम बरकरार है।

गौरतलब है कि 15 फरवरी की दोपहर में आईसीसी की ओर से जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम 115 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आईसीसी की वेबसाइट में आई तकनीकी गलती के कारण भारतीय टीम कुछ देर के लिए शीर्ष पर पहुंची थी। लेकिन कुछ घंटे बाद ही संशोधित रैंकिंग जारी की गई, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 अंको के साथ यथास्थान शीर्ष पर आ गई।

पिछले माह भी वेबसाइट की गड़बड़ी से नंबर एक पर पहुंच गई थी भारतीय टीम

फिलहाल ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले महीने भी आईसीसी की वेबसाइट ने शायद तकनीकी खामी की वजह से ही टेस्ट रैंकिंग में भारत को नंबर एक बता दिया था। बाद में इस बार की तरह ही नई लिस्ट जारी कर दी गई, जिसमें कुछ घंटे बाद टीम इंडिया दूसरे नंबर पर आ गई थी।

फिलहाल अब भारतीय टीम को फिर टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने के लिए इंतजार करना होगा। टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर देती है तो वह नंबर एक टेस्ट साइड बन जाएगी।

हालांकि बाकी रैंकिंग पहले की तरह ही है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और उसके 107 अंक हैं। हालांकि इंग्लैंड के पास अपनी स्थिति सुधारने का भी मौका है। दरअसल, 16 फरवरी से शुरू हो रहे टेस्ट में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।

अश्विन गेंदबाजों की सूची में नंबर एक स्थान हासिल करने के करीब

खिलाड़ियों की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने के करीब पहुंच गए हैं। अश्विन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। वह दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।

बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा आठवें स्थान पर पहुंचे

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट की पहली पारी में शतक के बाद 10वें स्थान से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। मार्नस लाबुशेन नंबर एक पर, स्टीव स्मिथ नंबर दो पर और बाबर आजम नंबर तीन पर बने हुए हैं।

Exit mobile version