Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : टीम इंडिया की शानदार शुरुआत, पहले मैच में वेस्टइंडीज को 68 रनों से दी शिकस्त

Social Share

टारौबा (त्रिनिडाड), 29 जुलाई। एक दिनी सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी शानदार शुरुआत की और शुक्रवार को यहां खेले गए पहले मैच में मेजबानों को 68 रनों की आसान शिकस्त दे दी। इस जीत के बीच भारतीय कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित व दिनेश की धांसू बल्लेबाजी के बाद स्पिनर्स निखरे

ब्रायन लारा स्टेडियम में पहली बार खेले गए किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक (64 रन, 44 गेंद, दो छक्के, सात चौके) व जरूरत के वक्त विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के ताबड़तोड़ नाबाद 41 रनों (19 रन, दो छक्के, चार चौके) की मदद से छह विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय स्पिनरों के सम्मुक कैरेबियाई टीम आठ विकेट पर 122 रनों तक ही पहुंच सकी।

ब्रुक्स को छोड़ कोई मेजबान बल्लेबाज 20 तक नहीं पहुंच सका

भारी भरकम लक्ष्य के सामने अर्शदीप सिंह (2-24) ने काइल मेयर्स (15) को लौटाकर विंडीज की शुरुआत बिगाड़ी और फिर शामार ब्रुक्स (20 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) को, जो भुवनेश्वर कुमार के शिकार बने, छोड़ एक भी बल्लेबाज 20 तक नहीं पहुंच सका।

टीम इंडिया में लौटे ऑफ स्पिनर अश्विन रविचंद्रन (2-22) ने कप्तान निकोलस पूरन (18) व दो माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले सिमरॉन हेटमायर (14) के बेशकीमती विकेट निकाले जबकि रवि बिश्नोई (2-26) व रवींद्र जडेजा (1-26) ने अन्य बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय पारी में रोहित व सूर्यकुमार यादव (24 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 28 गेंदों पर ही 44 रन जोड़े। इसके बाद श्रेयस अय्यर (0) खाता नहीं खोल सके तो रोहित ने ऋषभ पंत (14) व हार्दिक पांड्या (1) व रवींद्र जडेजा (16 रन) की मौजूदगी में स्कोर 100 के पार पहुंचाया। इस पारी के दौरान ही रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए।

कार्तिक व अश्विन के बीच 24 गेंदों पर अटूट 52 रनों की भागीदारी

छठे बल्लेबाज के रूप में जडेजा लौटे तो स्कोर 16 ओवरों में 138 रन था। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिनेश कार्तिक ने अश्विन (नाबाद 13 रन) को एक छोर पर खड़ा कर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंदों पर 52 रनों की साझेदारी से दल को विजयदायिनी स्कोर दे दिया। दोनों टीमों के बीच अक एक अगस्त को बैस्टेर में दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।

Exit mobile version