Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु टेस्ट : घरेलू मैदान पर 46 के न्यूनतम स्कोर पर बिखरी टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की ठोस शुरुआत

Social Share

बेंगलुरु, 17 अक्टूबर। चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले दिन का खेल यदि बारिश से धुल गया था तो अपेक्षाकृत नम विकेट पर दूसरा दिन विशुद्ध रूप से कीवी पेसरों – मैट हेनरी (5-15) व विलियम ओरूर्क (4-22) के नाम रहा, जिनकी तूफानी गेंदबाजी के सामने देश के धुरंधर बल्लेबाज ध्वस्त होते चले गए और टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 46 रनों के अपने न्यूनतम स्कोर पर बिखर गई।

कीवी ओपनर कॉन्वे ने ठोका पचासा, मेहमानों को 134 रनों की बढ़त

वहीं न्यूजीलैंड ओपनर डेवन कॉन्वे के दमदार अर्धशतकीय प्रहार (91 रन, 105 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) की मदद से ठोस शुरुआत करने में सफल रहा और पहले टेस्ट में गुरुवार को स्टंप्स उखाड़े गए तो मेहमानों ने 50 ओवरों में तीन विकेट पर 180 रन बनाकर 134 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। रचिन रवींद्र (नाबाद 22 रन, 34 गेंद, दो चौके) व डेरिल मिचेल (नाबाद 14 रन, 39 गेंद, एक चौका) क्रीज पर टिके थे।

भारत के पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके

फिलहाल दूसरे दिन के हीरो तो मैट हेनरी व विलियम ही रहे, जिन्होंने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को एक सत्र से तनिक ज्यादा समय में ढेर कर दिया, जिसमें बारिश से भी तनिक देर बाधा पड़ी। विराट कोहली सहित पांच बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके। ऋषभ पंत (20 रन, 49 गेंद, दो चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे तो ओपनर यशस्वी जायसवाल (13 रन, 63 गेंद, एक चौका) दहाई का मुंह देखने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे।

15 रनों के भीतर अंतिम 7 बल्लेबाज लौटे

महज 31.2 ओवरों में सिमट गई भारतीय पारी की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 20.4 ओवरों में 31 पर तीन विकेट खोने के बाद अगली 64 गेंदों पर सिर्फ 15 रनों के भीतर अंतिम सात बल्लेबाज चलते बने। विराट के अलावा सरफराज खान, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा व रविचंद्रन अश्विन खाता खोलने में असफल रहे।

मैट हेनरी ने 26वें टेस्ट में पूरा किया 100 विकेटों का आंकड़ा

अंततः हेनरी ने कुलदीप यादव (2) के रूप में अपने पांचवें शिकार के साथ भारतीय पारी समाप्त की और इसके साथ ही वह 26वें टेस्ट में 100 विकेट लेकर यह आंकड़ा हासिल करने वाले महान रिचर्ड हैडली (25वें टेस्ट में 100 विकेट) के बाद नील वेगनर के साथ संयुक्त रूप से न्यूजीलैड के दूसरे तीव्रतम गेंदबाज बने।

टेस्ट इतिहास में भारत का तीसरा न्यूनतम स्कोर

घरेलू मैदान पर इसके पूर्व भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर की बात करें तो वेस्टइंडीज ने उसे 1987 के दिल्ली टेस्ट में 75 रनों पर ऑल आउट किया था। कुल मिलाकर देखें तो आज भारतीय टीम अपने टेस्ट इतिहास में तीसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट हुई। इसके पूर्व 2020-21 के दौरे पर एडिलेड टेस्ट में टीम 36 रनों पर बिखर गई थी जबकि 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में उसकी पारी 42 पर खत्म हुई थी। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में किसी भी टीम का यह न्यूनतम स्कोर भी था।

कॉन्वे की लाथम व विल यंग के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां

न्यूजीलैंड ने लंच के लगभग एक घंटे बाद अपनी पारी शुरू की तो कॉन्वे ने कप्तान टॉम लाथम (15 रन, 49 गेंद, तीन चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (1-57) ने लाथम को पगबाधा किया। लेकिन कॉन्वे ने भारतीय स्पिनरों का बखूबी सामना करते हुए कई दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाए। उन्होंने विल यंग (33 रन, 73 गेंद, पांच चौके) संग चाय (1-82) निकालते हुए 75 रनों की एक और अर्धशतकीय भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

हालांकि अंतिम सत्र में ये दोनों ही बल्लेबाज 12 रनों के भीतर लौट गए। जडेजा (1-18) ने यंग को कुलदीप से कैच करा भागीदारी तोड़ी तो अश्विन (1-46) ने 40वें ओवर में कॉन्वे को उनके शतक से नौ रनों के फासले पर बोल्ड मार दिया (3-154)। फिलहाल रचिन व मिचेल ने अन्य कोई क्षति नहीं होने दी।

Exit mobile version