Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : टीम इंडिया ने पक्का किया सुपर-8 का टिकट, अमेरिका के खिलाफ जीत में अर्शदीप व सूर्या चमके

Social Share

न्यूयॉर्क, 12 जून। वामहस्त पेसर अर्शदीप सिंह की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (4-9) के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी पिछली दो असफलतओं की कसर निकाली और उनके निर्णायक पचासे (नाबाद 50 रन, 49 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की मदद से टीम इंडिया ने बुधवार को यहां सह मेजबान अमेरिका को न सिर्फ सात विकेट से आसान शिकस्त दी वरन ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत से सुपर-8 का टिकट पक्का कर लिया।

अर्शदीप की मारक गेंदबाजी के बाद सूर्या का नाबाद पचासा

नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की विचलित कर देने वाली ड्रॉप इन पिच आज भी अपना अनिश्चित चरित्र दिखाने में पीछे नहीं रही, तभी तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अमेरिकी टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अर्शदीप, हार्दिक पंड्या (2-14) व अक्षप पटेल (1-25) के सामने आठ विकेट पर 110 रनों तक जाकर ठहर गई। जवाब में भारत को भी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन सूर्यकुमार मौके की नजाकत समझते हुए अंत तक विकेट पर डटे रहे और टीम ने 18.2 ओवरों में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

44 रनों पर भारत ने खो दिए थे 3 शीर्ष बल्लेबाज

कमजोर लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब ओपनर विराट कोहली (0) भारतीय मूल के पेसर सौरभ नेत्रवलकर (2-18) की दूसरी गेंद पर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा (3) भी तीसरे ओवर में मुंबइया नेत्रवलकर के शिकार हो गए (2-15)। पिछले दो मैचों में उपयोगी पारियां खेलने वाले ऋषभ पंत (18 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने सूर्या का साथ पाकर स्कोर बढ़ाया। लेकिन आठवें ओवर में 44 के योग पर अली खान ने ऋषभ को बोल्ड मार दिया।

सूर्या व शिवम ने की 67 रनों की अटूट भागीदारी

एकबारगी लगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ही भांति फिर न पारी लड़खड़ा जाए। फिलहाल सूर्या सजग हो चुके थे। उन्होंने शिवम दुबे (31 रन, 35 गेंद, एक छक्का, एक चौका) का साथ पाया और दोनों ने 65 गेंदों पर अटूट 67 रनों की साझेदारी से भारतीय खेमे को खुशियां प्रदान कर दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व अपने पहले ही ओवर में दो शिकार करने वाले अर्शदीप और उनके साथी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैदान पर नियंत्रण कर लिया। अमेरिका के लिए ओपनर स्टीवन टेलर (24 रन, 30 गेंद, दो छक्के) व नीतीश कुमार (27 रन, 23 गेंद, एक छक्का, दो चौके) 20 के ऊपर जा सके।

विश्व कप में अर्शदीप के नाम भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

गुना (मध्य प्रदेश) के 25 वर्षीय पेसर अर्शदीप की बात करें तो उन्होंने इस मैच के जरिए टी20 विश्व कप में किसी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन पर अपना नाम लिखा लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम था, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 रन देकर चार विकेट लिए थे।

भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका भी सुपर-8 में पहुंच चुके हैं

ग्रुप ए की मौजूदा स्थिति यह है भारत तीन मैच जीतकर सुपर-8 में पहुंच चुका है। वहीं भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया (ग्रुप बी, तीन मैचों में छह अंक) और दक्षिण अफ्रीका (ग्रुप डी, तीन मैचों में छह अंक) की टीमें भी सुपर-8 में स्थान पक्का कर चुकी हैं। आठ टीमों के सुपर-8 चरण में सभी चारों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें प्रवेश करेंगी। इनमें ए1, बी2, सी1 व डी2 टीमें सुपर-8 के ग्रुप एक में रहेंगी जबकि ए2, बी1, सी2 व डी1 टीमें सुपर-8 के ग्रुप दो में रहेंगी। दोनों ग्रुपों की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

अंक तालिका

खैर, प्रारंभिक लीग में ग्रुप ए की बात करें तो तीन मैचों में पहली हार के बाद अमेरिका चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि तीन मैचों में सिर्फ दो अंक ले सका पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों को अब फिसड्डी आयरलैंड (शून्य) से खेलना है जबकि भारत अपने अंतिम मैच में कनाडा (दो अंक) से 15 जून को खेलेगा। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान व अमेरिका में कौन सी टीम सुपर-8 तक पहुंचती है।

आज के मैच (भारतीय समयानुसार) : वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड (ग्रुप सी – टरूबा, सुबह छह बजे), बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स (ग्रुप डी – किंग्सटाउन, रात्रि आठ बजे)।

Exit mobile version