जोहानेसबर्ग, 2 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार लीडर हैं। मैदान के अंदर हो या फिर बाहर, वह एक लीडर के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां वांडरर्स स्टेडियम में सोमवार से खेले जाने वाले द्वितीय टेस्ट के पहले मीडिया से मुखातिब द्रविड़ ने यह बात कही, जब उनसे कोहली व चेतेश्वर पुजारा के कमजोर फॉर्म लेकर सवाल पूछे गए।
Getting Test-match ready at The Wanderers 👌 👌#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/f3WTqSIIKX
— BCCI (@BCCI) January 1, 2022
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मैंने भी अपने करिअर में कई ऐसी पारियां खेलीं, जहां मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया। हर कोई चाहता है कि आप बड़ा स्कोर करें। अब तक के.एल. राहुल ने अच्छा काम किया है। आने वाले मैच में बाकी खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।
कोहली के लिए बड़ा स्कोर सिर्फ एक पारी की बात
पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, ‘जब आप लंबे वक्त तक खेलते हो तो आपके साथ करिअर में होता है कि आप बढ़िया खेल रहे हो, लेकिन बड़ा स्कोर ना बन पाए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली आगे भी शानदार खेल खेलेंगे। कोहली लगातार मेहनत कर रहे हैं और बड़ा स्कोर उनसे काफी दूर नहीं है। सिर्फ एक पारी की बात है, जब बड़ा स्कोर भी आएगा ऐसे में ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है।’
पुजारा ने तय किए हाई स्टैंडर्ड
चेतेश्वर पुजारा को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा कि वह खुद ज्यादा रन बनाना चाहेंगे, उनका
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की निगाहें
सेंचुरियन में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक जीत अर्जित करने वाली टीम इंडिया की नजर पहली बार दक्षिण अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने पर लगी है। जोहानेसबर्ग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।यहां उसने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले है और उनमें एक बार भी पराजय का सामना नहीं करना पड़ा है। वांडरर्स में भारत ने तीन टेस्ट जीते हैं और दो मुकाबले ड्रॉ छूटे हैं।