मुंबई, 2 नवम्बर। टीम इंडिया ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में लगातार सातवीं जीत के सहारे सबसे पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। गुरुवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर शिकस्त देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और कहा कि टीम ने सामूहिक प्रयास के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत अंतिम चार में प्रवेश का लक्ष्य हासिल किया।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌#TeamIndia 🇮🇳 becomes the first team to qualify for the #CWC23 semi-finals 👏👏#MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/wUMk1wxSGX
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि हम आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंच गए। जब हमने चेन्नै में शुरूआत की थी तो यह हमारा लक्ष्य था कि पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना है और फिर निश्चित रूप से फाइनल में। हमने जिस तरह से सात मैच खेले हैं, ये काफी बेहतरीन रहे हैं। हर किसी ने प्रयास किया।’
मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की विशेष तारीफ की
भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाने के लिए अपने बल्लेबाजों की प्रशंसा करने के साथ रोहित ने मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की विशेष तारीफ की, जिन्होंने 56 गेंदों पर 82 रनों की धुआंधार पारी खेली। रोहित ने कहा, ‘जब आप काफी रन जुटाना चाहते हैं तो आपको इसी तरह के जज्बे की जरूरत होती है और किसी भी पिच पर 350 रन का स्कोर बहुत अच्छा स्कोर है। इसके लिये श्रेय बल्लेबाजी इकाई को जाता है।’
‘श्रेयस ने दिखा दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है‘
रोहित ने कहा, ‘श्रेयस बहुत मजबूत (मानसिक रूप से) खिलाड़ी है और वह क्रीज पर उतरा और उसने बिलकुल वैसा ही किया है, जिसके लिए वह जाना जाता है और हम भी उससे यही उम्मीद करते हैं। श्रेयस ने दिखा दिया कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।’
A record win at Wankhede helps India qualify for the semi-final stage of the #CWC23 🎇#INDvSL📝: https://t.co/0PWB7VT3DF pic.twitter.com/l6cr1LP9Uk
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 2, 2023
‘सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी करता है तो उसका कौशल शानदार है‘
भारतीय गेंदबाजों ने भी टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर अपने बल्लेबाजों के प्रयासों में मदद की। रोहित अपने गेंदबाजों के सभी तरह की परिस्थितियों में दबदबे भरे प्रदर्शन को देखकर खुश थे। उन्होंने कहा, ‘सिराज बेहतरीन गेंदबाज है और यदि वह नई गेंद से ऐसा करता है तो चीजे हमें अलग दिखती हैं। जब वह नई गेंद से गेंदबाजी करता है तो उसका कौशल शानदार है।’
रोहित ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाफ और आज श्रीलंका के खिलाफ लगातार ऐसे प्रदर्शन से साफ दिखता है कि हमारे तेज गेंदबाजों का स्तर किस तरह का है और हालात कैसे भी हों, वे खतरनाक हैं। उम्मीद करता हूं कि वे ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे।’
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका से मनोरंजक मुकाबले की जताई उम्मीद
भारत को अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना है और रोहित ने कहा कि उनकी टीम फॉर्म में चल रहे प्रतिद्वंद्वी से खेलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीकी टीम काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है और हम भी। दर्शकों के लिए यह मनोरंजक मुकाबला होगा और कोलकाता के लोग इसका लुत्फ उठाएंगे।’