Site icon Revoi.in

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बोले – तीनों प्रारूपों की अगुआई करना शानदार अनुभव

Social Share

लखनऊ, 23 फरवरी। विराट कोहली के बाद तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने कहा है कि यह एक शानदार अनुभव है। उन्होंने गुरुवार को यहां इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही।

गौरतलब है कि रोहित पहली बार टेस्ट में भी टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे। हिटमैन ने कहा – ‘यह सम्मान की बात है और तीनों प्रारूपों का कप्तान बनना एक शानदार अनुभव है। हमारे सामने अभी ढेर सारी चुनौतियां हैं।’ उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं और आगे के सारे मैच खेलेंगे।

बुमराह, राहुल और पंत को बताया भविष्य का कप्तान

34 वर्षीय रोहित ने जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत को भविष्य का कप्तान करार देते हुए कहा कि आने वाले समय में कप्तान बनने के लिए तीनों ही एकदम परफेक्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे पंत, राहुल और बुमराह को ज्यादा कुछ सिखाने की जरूरत नहीं है। ये तीनों मझे हुए खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्हें आगे बढ़ने में किसी की सहायता चाहिए होगी, जो उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में सही रास्ता दिखा सके। मुझे यह रोल निभाने में खुशी होगी। हमने भी इसी तरह किसी को देखकर ही सीखा है।’

रोहित और विराट को धोनी ने गाइड किया था

रोहित ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया। हालांकि उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ही की थी। विराट कोहली और रोहित दोनों ही धोनी की कप्तानी में ही खेले और उनसे बहुत कुछ सीखा। विराट भारत के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वहीं, रोहित अब क्रिकेट के तीनों प्रारूप में उनके उत्तराधिकारी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बुमराह हैं दल के उप कप्तान

रोहित ने कहा कि पंत, राहुल और बुमराह तीनों को भारत को टॉप पर पहुंचाने के लिए अहम योगदान देना होगा। तीनों आने वाले समय में टीम की लीडरशिप के मुख्य दावेदारों में से एक रहेंगे। श्रीलंका टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है क्योंकि केएल राहुल दोनों ही सीरीज में नहीं खेलेंगे।

बुमराह के क्रिकेटिंग माइंड के बारे में मैं बखूबी जानता हूं

बुमराह की काबिलियत के संदर्भ में रोहित ने कहा – इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बुमराह बल्लेबाज हैं या गेंदबाज। क्रिकेट दिमाग का खेल है और बुमराह के पास एक चतुर खिलाड़ी है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे पता है कि उनके पास किस तरह का क्रिकेटिंग माइंड है। फिलहाल उनके पास लीडरशिप रोल में खुद को ढालने का बेहतरीन मौका है। मुझे उनसे काफी उम्मीद है।’