Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : नामीबिया पर जीत से टीम इंडिया ने मुख्य कोच शास्त्री व कप्तान कोहली को दी विदाई

Social Share

दुबई, 8 नवंबर। आईसीसी टी20 विश्व कप से चुनौती खत्म होने के 24 घंटे बाद सोमवार को लीग चरण के अंतिम मैच में औपचारिकता निभाने उतरी टीम इंडिया ने 28 गेंदों के शेष रहते नामीबिया पर नौ विकेट की प्रभावी जीत अर्जित की। इसके साथ ही  बतौर मुख्य कोच रवि शास्त्री और टी20 प्रारूप में बतौर कप्तान विराट कोहली के युग का अंत हो गया।

भारत बनाम नामीबिया मैच का स्कोर कार्ड

गौरतलब है कि रवि शास्त्री और उनके पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल इसी विश्व कप तक था और न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी माह प्रस्तावित घरेलू सिरीज में टीम इंडिया पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ की निगरानी में उतरेगी, जो नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए हैं।

दूसरी तरफ राष्ट्रीय टेस्ट टीम और एक दिनी टीम के कप्तान कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह टी20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। हालांकि अपने कार्यकाल में टीम इंडिया के नाम कई उपलब्धियां जोड़ने वाले शास्त्री व कोहली की जोड़ी को यह मलाल अवश्य रहेगा कि उनकी टीम इस बार सेमीफाइनल के पहले ही बाहर हो गई।

जडेजा लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच

फिलहाल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप दो के अंतिम मैच की बात करें तो लगातार दूसरे मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने रवींद्र जडेजा (3-16) और रविचंद्रन अश्विन (3-20) ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य नामीबिया को आठ विकेट पर 132 रनों तक ही जाने दिया।

जवाबी काररवाई में ओपनरद्वय रोहित शर्मा (56 रन, 37 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और के.एल. राहुल (नाबाद 54 रन, 36 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के तेज अर्धशतकीय प्रहारों के बीच भारत ने 15.1 ओवरों में एक विकेट पर ही 136 रन बना लिए। इनमें रोहित जहां राहुल के साथ 59 गेंदों पर 86 रन जोड़ने के बाद लौट गए। वहीं सूर्यकुमार यादव (नाबाद 25 रन,19 गेंद, चार चौके) ने राहुल के साथ मिलकर टीम की जीत को अंतिम स्पर्श दिया।

इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच 10 नवंबर को पहला सेमीफाइनल

23 दिनों तक चले लीग चरण के 42 मैचों (प्रथम दौर के 12 सहित) के बाद टूर्नामेंट का पहला अवकाश दिवस मंगलवार को है। अब बुधवार 10 नवंबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफानल अबु धाबी में खेला जाएगा जबकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 11 नवंबर को दुबई में दूसरा सेमीफाइननल खेलेंगी। 14 नवंबर को दुबई में ही फाइनल मैच होगा।

Exit mobile version