Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : टीम इंडिया ने दूसरा अभ्यास मैच भी जीता, ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट से परास्त

Social Share

दुबई, 20 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 13 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की आसान जीत हासिल कर ली। भारतीयों ने सोमवार को पहले वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी थी।

रोहित शर्मा की अगुआई में उतरी थी भारतीय टीम

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने कप्तानी का दायित्व नहीं निभाया और दल की कमान रोहित शर्मा ने संभाली। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कंगारू टीम ने पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.5 ओवरों में दो विकेट पर ही 153 रन बना लिए।

रोहित का तेज पचासा, राहुल व सूर्यकुमार ने भी हाथ दिखाए

कमोबेश आसान लक्ष्य के सामने भारत को कोई मुश्किल नहीं हुई और रोहित शर्मा (60 रन, 41 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके), के.एल. राहुल (39 रन, 31 गेंद, तीन छ्क्के, दो चौके) व सूर्यकुमार यादव (नाबाद 38 रन, 27 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) ने धुआंधार पारियों से दल की जीत आसान बना दी।

पांड्या ने केन रिचर्डसन की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा

रोहित के साथ 56 गेंदों पर 68 रनों की भागीदारी के बाद राहुल आउट हुए तो सूर्यकुमार और रोहित के बीच 34 गेंदों पर 59 रन जुड़ गए। रोहित ने तेज पचासा पूरा करने के बाद खुद को रिटायर कर लिया। उनके लौटने के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या (नाबाद 14 रन, आठ गेंद, एक छक्का) ने जीत की औपचारिकता पूरी की। पांड्या ने केन रिचर्डसन की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में स्टीवन स्मिथ का अर्धशतक

इसके पूर्व रविचंद्रन अश्विन (2-8) की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बिगाड़ कर रख दी, जिसके तीन विकेट 11 रनों के भीतर गिर चुके थे। इनमें डेविड वॉर्नर (1), कप्तान एरोन फिंच (8) और मिशेल मार्श (0) शामिल थे। फिलहाल स्टीवन स्मिथ (57 रन, 48 गेंद, सात चौके) ने अर्धशतक से स्थिति संभाली।

स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल (37 रन, 28 गेंद, पांच चौके) के साथ चौथे विकेट पर 61 रन जोड़े। फिर स्मिथ और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 41 रन, 25 गेंद, एक छक्का, चार चौके) के बीच 76 रनों की साझेदारी से टीम डेढ़ सौ के पार पहुंची।

विराट कोहली ने भी की गेंदबाजी

अश्विन के अलावा भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की। दिलचस्प यह रहा कि टीम के नियमित कप्तान कोहली ने गेंद पर भी हाथ आजमाया। उन्होंने दो ओवरों में 12 रन दिए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया अभ्यास मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

भारत विश्व कप के सुपर-12 में 24 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जब पाकिस्तान के साथ उसकी टक्कर होगी। ग्रुप दो इन दोनों टीमों के साथ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को रखा गया है जबकि दो टीमों क्वालीफायर से आएंगी।

Exit mobile version