Site icon hindi.revoi.in

एशिया कप : सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया घोषित, शुभमन गिल की एक वर्ष बाद T20 टीम में वापसी

Social Share

मुंबई, 19 अगस्त। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम की आज घोषणा कर दी गई। वहीं टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की एक वर्ष बाद क्रिकेट के सबसे छोटे संस्करण के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है और उन्हें अक्षर पटेल की जगह उप कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम की पिछली तीन टी20 सीरीज में शुभमन नहीं थे।

यशस्वी-श्रेयस की फिर अनदेखी, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी

वहीं, आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर की अनदेखी हुई है जबकि यशस्वी जायसवाल का भी चयन नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे। लेकिन गिल की वापसी पर उनसे उप कप्तानी छीन ली गई है।

बुमराह को भी जगह, रिंकू बैकअप बल्लेबाज रहेंगे

जहां तक शुभमन का सवाल है तो भारत के लिए पिछला टी20 मुकाबला उन्होंने जुलाई, 2024 में खेला था। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं, जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं। रिंकू सिंह जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि वह बैकअप बल्लेबाज होंगे। यानी उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन रही है।

यशस्वी व श्रेयस को लेकर अगरकर ने दिया ये जवाब

टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर अगरकर ने कहा, ‘जहां तक यशस्वी की बात है, यह बस बदकिस्मती है। अभिषेक शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही वह गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं। इनमें से किसी एक को बाहर होना ही था। दुर्भाग्य से यशस्वी को अपने मौके का इंतज़ार करना होगा।’

श्रेयस अय्यर पर उन्होंने कहा, ‘न तो यह उनकी गलती है और न हमारी। बस बात इतनी है कि आप केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं। फिलहाल उन्हें भी अपने मौके का इंतजा करना होगा।’

देखा जाए तो भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं जबकि चार हरफनमौला हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं। ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर रिजर्व खिलाड़ी बनाए गए हैं। किसी के चोटिल होने पर इनमें से किसी एक को जगह मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता नौ से 28 सितम्बर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शहरों में खेली जाएगी। भारतीय टीम मौजूदा चैम्पियन की हैसियत से स्पर्धा में उतरेगी। है। अगले वर्ष टी20 विश्व कप खेला जाना है और टीम इंडिया को उससे पहले कम से कम 20 मैच खेलने है। मिशन टी20 विश्व कप बचाने की शुरुआत इसी एशिया कप से हो जाएगी।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा व रिंकू सिंह।

Exit mobile version