Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया घोषित : शुभमन गिल बाहर, अक्षर होंगे सूर्या के नायब, रिंकू-ईशान की वापसी

Social Share

मुंबई, 20 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले वर्ष फरवरी में भारत व श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अजीत अगरकर की अगुआई में राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति की यहां बोर्ड मुख्यालय में हुई बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे।

गिल के अलावा जितेश शर्मा भी बाहर

राष्ट्रीय टीम में सर्वाधिक चौंकाने वाला बदलाव यह हुआ कि खराब फॉर्म से जूझ रहे टेस्ट व एक दिनी कप्तान शुभमन गिल को बाहर कर दिया गया। गिल की जगह अब अक्षर पटेल दल की उप कप्तानी करेंगे। गिल के अलावा जितेश शर्मा को भी टीम में जगह नहीं दी गई।

वहीं ऑक्रामक बल्लेबज रिंकू सिंह के अलावा धाकड़ प्रदर्शन के बीच अपनी कप्तानी में इसी हफ्ते झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हुई है। ईशान की लगभग दो वर्षों बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।

एक दिन पहले ही घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हराने के साथ लगातार आठवीं टी20 सीरीज जीतने वीली टीम इंडियाम में बदलाव के बाद अब संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। यही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में प्रस्तावित पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेगी।

टी20 विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी को होनी है और खिताबी मुकाबला 20 मार्च को निर्धारित है। गत चैम्पियन भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। इस ग्रुप में संयुक्त राज्य अमेरिका (USA), नामीबिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान की टीमें भी हैं।

भारत के प्रारंभिक मैचों का कार्यक्रम –

टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा व ईशान किशन (विकेटकीपर)।

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

Exit mobile version