Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, पूजा वस्त्राकर चोट के कारण बाहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 2 दिसंबर। भारतीय महिला टीम 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यों की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। वहीं स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है।

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी महिला पांच मैचों की मास्टरकार्ड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कमान संभालेंगी जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। सीरीज के पहले दो मैच डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होंगे। जबकि बाकी तीन मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में होंगे।

भारतीय महिला टीम की हरफनमौला खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी कर इसकी घोषणा की। मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य जैसी युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है।

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल

पहला टी20I मैच 9 दिसंबर शुक्रवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा 11 दिसंबर, रविवार को डीवाई पाटिल में, तीसरा 14 दिसंबर बुधवार सीसीआई में, चौथा टी20 17 दिसंबर शनिवार को सीसीआई में और पांचवां 20 दिसंबर मंगलवार को सीसीआई स्टेडियम में खेला जाएगा।

Exit mobile version