Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया घोषित, हार्दिक पंड्या उप कप्तान, ऋषभ पंत की वापसी, संजू से रेस में राहुल पिछड़े

Social Share

अहमदाबाद, 30 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में एक से 29 जून तक प्रस्तावित ICC टी20 क्रिकेट विश्व कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। बीसीसीआई सचिव जय शाह और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुआई में आज दोपहर यहां राष्ट्रीय सीनियर चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया को अंतिम रूप दिया गया।

धाकड़ हरफनमौला हार्दिक पंड्या को टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है जबकि ऋषभ पंत की पहली पसंद के विकेटकीपर की हैसियत से टीम में वापसी हुई है। संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेटकीपर की होड़ में केएल राहुल पिछड़ गए और टीम में जगह नहीं पा सके।

शुभमन गिल व रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल

वहीं दो धाकड़ बल्लेबाजों – शुभमन गिल, रिंकू सिंह और तेज गेंदबाजद्वय खलील अहमद व आवेश खान को रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। ये चारों रिजर्व खिलाड़ी वेस्टइंडीज और अमेरिका दौरे पर भारतीय टीम के साथ रहेंगे।

विश्व कप का विस्तृत कार्यक्रम देखने के लिए यहां क्लिक करें

देखा जाए तो चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भरोसा बरकरार रखा है। हार्दिक पंड्या के अलावा टीम में शिवम दुबे भी पेस ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए हैं। स्पिन ऑलराउंडर में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को जगह दी गई है।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज। रिजर्व : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद व आवेश खान।

Exit mobile version