Site icon hindi.revoi.in

रेड्डी व रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी, दूसरे मैच में बांग्लादेश 86 रनों से पस्त, टीम इंडिया ने टी20 सीरीज भी जीती

Social Share

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर। बल्लेबाजी आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (74 रन, 34 गेंद, सात छक्के, चार चौके और 2-23) व रिंकू सिंह (53 रन, 29 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) की तूफानी पारियों से गहरे दबाव में जा धंसा बांग्लादेश मेजबान गेंदबाजों के सामने उबर नहीं सका और टीम इंडिया ने बुधवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 86 रनों की बड़ी जीत से तीन मैचों की सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त के साथ अपने नाम कर ली।

भारत के 221 के जवाब में 135 रनों तक पहुंच सके मेहमान

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत ने नौ विकेट पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बांग्लादेशी टीम नौ विकेट पर 135 रनों तक पहुंच सकी। भारत ने सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में सात विकेट से जीता था। दिलचस्प यह है कि सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में स्पेशल हैट्रिक अपने नाम की है। इससे पहले SKY की टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हराया था।

रेड्डी व रिंकू के बीच सिर्फ 49 गेंदों पर 108 रनों की भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो भारत के बड़े स्कोर का श्रेय निश्चित रूप से विशाखापत्तनम के 21 वर्षीय नीतीश रेड्डी व अलीगढ़वासी 26 वर्षीय रिंकू सिंह को दिया जा सकता है, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का सिर्फ दूसरा व तीसरा मैच खेलने उतरे थे।

पॉवरप्ले के अंदर 41 रनों के भीतर शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों – संजू सैमसन (10 रन, सात गेंद, दो चौके), अभिषेक शर्मा (15 रन, 11 गेंद, तीन चौके) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (आठ रन, एक चौका) लौट चुके थे। लेकिन रेड्डी व रिंकू ने बेखौफ बल्लेबाजी के बीच चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने करिअर के पहले, लेकिन तूफानी पचासों के बीच सिर्फ 49 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी कर दी।

हार्दिक व पराग ने दल को सवा दो सौ के करीब पहुंचाया

रेड्डी व रिंकू के बाद हार्दिक पंड्या (32 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व रियान पराग (15 रन, पांच गेंद, दो छक्के) ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों को नहीं बख्शा और दल को सवा दो सौ रनों के करीब पहुंचा दिया। हालांकि रन तोड़ने के चक्कर में अंतिम छह गेंदों पर चार बल्लेबाज लौट गए। इनमें रिशाद हुसैन (3-51) ने अंतिम ओवर में तीन विकेट निकाले। उनके अलावा तस्कीन अहमद, तंजिम हसन साकिब व मुस्तफिजुर रहमान ने आपस में छह विकेट बांटे।

अंतिम टी20 सीरीज खेल रहे महमूदुल्लाह रहे सर्वोच्च स्कोरर

कठिन लक्ष्य के सामने उतरे बांग्लादेश के लिए इस प्रारूप में अपनी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रहे महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रनों (39 गेंद, तीन छक्के) का अंशदान किया। उन्हें छोड़ कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का मुंह नहीं देख सका। वहीं बल्ले से कमाल करने के बाद रेड्डी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर के पहले दो विकेट भी लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुस्कार ले उड़े।

स्कोर कार्ड

वरुण चक्रवर्ती को भी दो सफलता मिली। वस्तुतः भारत की ओर से गेंदबाजी करने वाले सभी सात गेंदबाजों को विकेट मिले। रेड्डी व वरुण के अलावा अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग ने आपस में पांच विकेट बांटे। अब 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरे व अंतिम मैच के जरिए बांग्लादेशी टीम सीरीज में क्लीन स्वीप से बचने का प्रयास करेगी, जिसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 की पराजय झेलनी पड़ी थी।

Exit mobile version