Site icon hindi.revoi.in

ICC टी20 विश्व कप : अजेय टीम इंडिया ने गत चैम्पियन इंग्लैंड से भी चुकाया हिसाब, 68 रनों की शानदार जीत से तीसरी बार फाइनल में प्रवेश

Social Share

प्रोविडेंस (जॉर्जटाउन, गयाना), 27 जून। बारिश की बाधाओं से अविचलित कप्तान रोहित शर्मा के लगातार दूसरे जिम्मेदाराना अर्धशतक (57 रन, 39 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और उनकी अगुआई में सूर्यकुमार यादव (47 रन, 36 गेंद, दो छक्के, चार चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद अक्षर पटेल (3-23) एंड कम्पनी ने ऐसा दबाव झोंका कि गत चैम्पियन इंग्लैंड की हिम्मत जवाब दे गई। फिर क्या था, टीम इंडिया ने गुरुवार को यहां खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में 20 गेंदों के शेष रहते 68 रनों की प्रभावी जीत से न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भी पुराना हिसाब चुकता किया वरन ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए तीसरी बार फाइनल में प्रवेश कर लिया।

दक्षिण अफ्रीका से शनिवार को होगी खिताबी टक्कर

वर्ष 2007 के प्रथम संस्करण के विजेता व 2014 में उपजेता रहे भारत की अब शनिवार (29 जून) को ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका से खिताबी टक्कर होगी, जिसने बुधवार की रात पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को नौ विकेट से हराकर पहली बार फाइनल खेलने का अधिकार पाया है।

रोहित-सूर्या के बीच 73 रनों की भागीदारी, भारत ने बनाए 171 रन

प्रोविडेंस स्टेडियम में नम मौसम के चलते लगभग सवा घंटा देर से प्रारंभ मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत 40 रनों के भीतर विराट कोहली (9) और ऋषभ पंत (4) को गंवा चुका था। लेकिन बारिश की एक और बाधा के बावजूद रोहित व सूर्या के बीच सिर्फ 50 गेंदों पर हुई 73 रनों की बहुमूल्य भागीदारी से अन्य बल्लेबाजों का हौसला बढ़ा और टीम इंडिया सात विकेट पर 171 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर ले गई।

अक्षर-कुलदीप के सामने 103 रनों पर बिखर गई इंग्लिश टीम

जवाबी काररवाई में वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल ने विस्फोटक अंग्रेज कप्तान जोस बटलर (23 रन, 15 गेंद, चार चौके) को चौथे ओवर में निबटाकर ऐसा दवाब झोंका कि बल्लेबाजों की लाइन ही लग गई। अपने लगातार ओवरों में तीन शिकार करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अक्षर को कुलदीप यादव (3-19) और जसप्रीत बुमराह (2-12) से भी बखूबी सहयोग मिला और इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में 103 रनों पर बिखर गई।

2022 के सेमीफाइनल में अंग्रेजों से 10 विकेट से हारे थे भारतीय

गौरतलब है कि रोहित एंड कम्पनी ने सेमीफाइनल में प्रवेश के रास्ते सुपर-8 चरण के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर पिछले वर्ष घरेलू मैदान (अहमदाबाद) पर एक दिनी विश्व कप फाइनल में कंगारुओं के हाथों हुई शिकस्त का हिसाब बराबर किया था। अब आज भारतीयों ने अंग्रेजों से भी हिसाब चुकता कर दिया, जिनके हाथों एडिलेड में 10 नवम्बर, 2022 को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ही उन्हें 10 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

अक्षर पटेल ने ऐसी शुरुआत बिगाड़ी कि लाइन ही लग गई

दरअसल, कठिन लक्ष्य के सामाने इंग्लैंड की शुरुआत ही बिगड़ गई, जब आक्रामक तेवर अख्तियार करने वाले बटलर को अक्षर ने चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत से कैच करा दिया (1-26)। यही इंग्लैंड की सबसे बड़ी भागीदारी भी साबित हुई क्योंकि यहां से ऐसी लाइन लगी कि पूछिए मत। बुमराह ने अगले ओवर में फिल साल्ट (5) को बोल्ड मार दिया तो पटेल ने अपने अगले दो ओवरों क्रमशः जॉनी बेयर्स्टो (0) व मोइन अली (8) को निबटा दिया।

स्कोर कार्ड

अब दूसरे वामहस्त स्पिनर कुलदीप की बारी थी, जिन्होंने नौवें, 11वें व 13वें ओवर में क्रमशः सैम करन (0), टीम के सर्वोच्च स्कोरर हैरी ब्रुक (25 रन, 19 गेंद, तीन चौके) व क्रिस जॉर्डन (1) की विदाई कर दी।  लिएम लिविंगस्टोन (11) व आदिल राशिद (2) गहरे दबाव व हड़बड़ी में रन आउट हुए (9-88) तो एकबारगी लगा कि इंग्लैंड टीम 100 तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन जोफ्रा ऑर्चर (21 रन, 15 गेंद, दो छक्के, एक चौका) व रीस टॉप्ली (नाबाद तीन रन) ने टीम को 100 के पार डकाया और बुमराह ने ऑर्चर को पगबाधा करने के साथ भारत की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।

कोहली-पंत की जल्द विदाई के बाद रोहित-सूर्या ने रंग जमाया

इसके पूर्व बारिश व नम आउटफील्ड के चलते देर से शुरू हुई भारतीय पारी में विराट फिर नहीं चल सके तो पंत को भी निराश होना पड़ा। लेकिन पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले ‘हिटमैन’ यानी रोहित वैसे ही बेखौफ दिखे और उन्हें एक अन्य विस्फोटक बल्लेबाज सूर्या का साथ मिल गया।

रोहित व सूर्यकुमार ने आठ ओवरों में स्कोर 65 रनों तक पहुंचाया था कि फिर बारिश आ धमकी और इस बार लगभग 70 मिनट बाद खेल शुरू हुआ। लेकिन दोनों बल्लेबाज तनिक भी विचलित नहीं हुए। उन्होंने अंग्रेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक स्ट्रोक खेलते हुए मजबूत अर्धशतकीय भागीदारी से 14वें ओवर में स्कोर 113 रनों तक पहुंचा दिया। आदिल राशिद ने रोहित को बोल्ड मारकर यह भागीदारी तोड़ी तो 16वें ओवर में जोफ्रा ऑर्चर ने सूर्या को अर्धशतक से तीन रनों के फासले पर लौटा दिया।

हार्दिक, जडेजा व अक्षर ने मिलकर अंतिम 26 गेंदों पर ठोके 47 रन

फिलहाल हार्दिक पंड्या (23 रन, 13 गेंद, दो छक्के, एक चौका), रवींद्र जडेजा (नाबाद 17 रन, नौ गेंद, दो चौके) व अक्षर पटेल (10 रन, छह गेंद, एक छकका) ने भी तेज हाथ दिखाए और अंतिम 26 गेंदों पर भारत 47 रन जोड़ने में सफल हो गया। इस दौरान हार्दिक व जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 12 गेंदों पर 22 रन आए तो क्रिस जॉर्डन (3-37) की लगातार गेंदों पर पंड्या व शिवम दुबे (0) के लौटने के बाद जडेजा व अक्षर ने भी सातवें विकेट के लिए 12 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए। अर्शदीप सिंह (एक रन) जडेजा के साथ नाबाद लौटे।

Exit mobile version