Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रवींद्र जडेजा फिटनेस टेस्ट में पास

Social Share

नई दिल्ली, 2 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी माह शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आई, जब दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया।

इस बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में नौ फरवरी से प्रस्तावित पहले टेस्ट मैच के लिए आज से भारतीय टीम का अभ्यास शिविर भी शुरू हो गया और बताया जा रहा है कि जडेजा जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे।

एनसीए ने हरफनमौला को नागपुर टेस्ट में भागीदारी की मंजूरी दी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच यानी नागपुर टेस्ट में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। इसी क्रम में जडेजा की एक फिटनेस रिपोर्ट बुधवार को एनसीए द्वारा जारी की गई, जिससे उनके लिए नागपुर में टीम में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा आखिरी बार अगस्त, 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतरे थे, जब दुबई में एशिया कप में भारत ने हांगकांग का सामना किया था। वहीं जडेजा को घुटने में उनको चोट लगी, जिसके सर्जिकल उपचार की उन्हें आवश्यकता थी। यही वजह थी कि वह पांच महीने के लिए क्रिकेट एक्शन से बाहर हो गए। एशिया कप के बाद अक्टूबर-नवम्बर में ऑस्ट्रेलिया में संपनन आईसीसी टी20 विश्व कप भी वह नहीं खेल पाए थे।

जडेजा को बांग्लादेश दौरे के लिए टीम में जगह मिली थी, लेकिन उनकी फिटनेस सही नहीं थी। ऐसे में उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, अब इस 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने तमिलनाडु के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला, जिसमें उन्होंने 41.1 ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने दो पारियों में 40 रन भी बनाए थे। इससे साफ हो गया था कि वह मैच के लिए फिट हैं।

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर नजर रख रहा एनसीए

देखा जाए तो रवींद्र जडेजा की वापसी से नागपुर में भारत की संभावनाएं स्पष्ट रूप से बलवती हो जाएंगी क्योंकि उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी टेस्ट मैच में अहम होगी। हालांकि, श्रेयस अय्यर सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं नजर आ रहे क्योंकि उन्हें अभी फिटनेस टेस्ट में पास घोषित नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्हें अब भी रिहैब की जरूरत है।

पीठ की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए थे अय्यर

अय्यर को पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पहले फिट होने के लिए उनको रिहैब से गुजरना पड़ेगा। एनसीए इस समय अय्यर की फिटनेस स्थिति की निगरानी कर रहा है। हालांकि, अब तक वह पूरी तरह से नागपुर टेस्ट से बाहर नहीं हैं, लेकिन 17 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Exit mobile version