Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत ने हासिल की आईसीसी की सर्वोच्च रैंकिंग, रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बने

Social Share

नई दिल्ली, 15 फरवरी। टीम इंडिया एक दिनी और टी20 के बाद अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पायदान पर पहुंच गई है। भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हराया। 15 फरवरी को टेस्ट टीम रैंकिंग अपडेट होते ही टीम इंडिया नंबर क टेस्ट टीम बन गई है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे कप्तान हो गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है। भारत एशिया की पहली ऐसी टीम है, जो एक समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पायदान पर है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने के पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर था जबकि भारत पीछे थे। लेकिन पहले टेस्ट की शानदार कामयाबी ने भारत शीर्ष हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 111 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं जबकि भारत के खाते में 115 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड 106 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है जबकि पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका मौजूद है।

वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रमशः छठे से 10वें स्थान पर हैं। वनडे टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।

 

Exit mobile version