Site icon hindi.revoi.in

WTC फाइनल : टीम इंडिया इतिहास रचने से 280 रन दूर, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद

Social Share

लंदन, 10 जून। शुरुआती तीन दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई वर्चस्व दिखने के बाद द ओवल ग्राउंड पर पहले भारतीय गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों ने तनिक दम दिखाया। इसका नतीजा यह हुआ कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारत को पांचवें व अंतिम दिन रविवार को जीत हासिल करने के लिए 280 रनों की दरकार रहेगी जबकि खिताब पर कब्जा करने के लिए कंगारुओं को सात विकेट की जरूरत है।

भारत जीता तो क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज होगा

तो वह यदि टीम इंडिया यह लक्ष्य हासिल कर लेती है तो वह इतिहास रचने में सफल हो जाएगी क्योंकि एक तरफ यह विश्व क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज होगा तो दूसरी ओर द ओवल ग्राउंड पर भी सर्वोच्च लक्ष्य का सफल पीछा होगा। टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में अब तक सर्वोच्च लक्ष्य 418 रनों का रहा है, जो सफलतापूर्वक हासिल किया गया है जबकि इस मैदान पर 263 रनों का रिकॉर्ड है।

444 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने भारत ने बनाए 3-164

चौथे दिन के खेल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 4-123 से आगे बढ़ते हुए अंतिम सत्र में आठ विकेट पर 270 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया ने स्टंप्स तक तीन विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं।

कोहली और अजिंक्य के बीच अटूट 71 रनों की साझेदारी

विराट कोहली ( नाबाद 44 रन, 60 गेंद, सात चौके) और पहली पारी में भारत को फॉलोआन के संकट से बचाने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे (नाबाद 20 रन, 59 गेंद, तीन चौके) क्रीज पर थे और उनके बीच चौथे विकेट के लिए अटूट 71 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

रोहित व पुजारा ने दूसरे विकेट पर जोड़े 51 रन

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत कमोबेश ठीक रही, जब कप्तान रोहित शर्मा (43 रन, 60 गेंद, 103 मिनट, एक छक्का, सात चौके) व शुभमन गिल (18 रन, 19 गेंद, दो चौके) के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई। स्कॉट बोलैंड ने गिल को लौटाया तो रोहित व चेतेश्वर पुजारा (27 रन, 47 गेंद, 68 मिनट, पांच चौके) के बीच 51 रनों की अच्छी साझेदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

लेकिन यहीं एक रन के भीतर दो बल्लेबाज निकल गए। 20वें ओवर में नेथन लियोन ने रोहित को पगबाधा किया तो अगले ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने पुजारा को चलता कर दिया (3-93)। फिलहाल इसके बाद कोहली व रहाणे ने 19.2 ओवरों के बचे खेल में अन्य कोई क्षति नहीं होने दी और एक मजबूत साझेदारी विकसित पर भारत की उम्मीदें जगा दी।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कैरी व स्टार ने ठोके अर्धशतक

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोरर एलेक्स कैरी (नाबाद 66 रन, 105 गेंद, 162 मिनट, आठ चौके) और मिचेल स्टार्क (41 रन, 57 गेंद, 80 मिनट, सात चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। 167 रनों पर छठा विकेट गिरने के बाद दोनों ने सातवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की और टीम को 270 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पिछली शाम के नाबाद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी 41 रनों का अंशदान किया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 58 पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मो. शमी और शार्दुल ठाकुर ने आपस में चार विकेट लिए।

Exit mobile version