Site icon hindi.revoi.in

एयरपोर्ट पर अब नहीं लगेगी टीचर्स की कोरोना ड्यूटी, DDMA ने आदेश वापस लिया

Social Share

नई दिल्ली, 27 दिसंबर। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल लागू कराने के लिए टीचर्स की ड्यूटी लगाने का फैसला अब वापस ले लिया गया है। टीचर्स एसोसएिशन के विरोध के बाद DDMA ने यह आदेश वापस ले लिया है। बता दें कि इससे पहले टीचर्स को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक एयर पोर्ट पर ड्यूटी करनी थी। वहीं अब प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की आगामी सर्दी की छुट्टियों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर ड्यूटी लगाई गई थी। ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग वहां पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया था।

Exit mobile version