Site icon hindi.revoi.in

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने की घोषणा – ‘यदि 2024 में पार्टी सत्ता में नहीं आई तो वह मेरा आखिरी चुनाव होगा’

Social Share

कुरनूल (आंध्र प्रदेश), 17 नवम्बर। तेलुगु देशम (टीडीपी) पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा कर दी है कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं आई तो 2024 का चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा।

कुरनूल में एक रोड शो के दौरान नायडू ने टीडीपी के सत्ता में लौटने तक विधानसभा में कदम नहीं रखने के अपने संकल्प को याद किया। उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे विधानसभा (वापस) जाना है, अगर मुझे राजनीति में रहना है और अगर आंध्र प्रदेश के साथ न्याय करना है…जब तक आप अगले चुनाव में हमारी जीत सुनिश्चित नहीं करते…वह मेरा आखिरी चुनाव हो सकता है।’ नायडू ने रोड शो में जनता से पूछा, ‘क्या आप मुझे आशीर्वाद देंगे? क्या आप मुझ पर भरोसा करते हैं।’

उल्लेखनीय है कि 175 सदस्यीय आंध्र प्रदेश विधानसभा में टीडीपी के 23 विधायक हैं। युवजन श्रमिक रायथू (वाईएसआर) कांग्रेस पार्टी पर सदन में उनकी पत्नी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष ने 19 नवंबर 2021 को संकल्प किया था कि वह उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर ही अब आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम रखेंगे।

रोड शो में लोगों को अपना सकंल्प याद दिलाते हुए नायडू ने कहा कि अगर वह सत्ता में नहीं लौटै तो अगला चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं केवल चीजों को सही करूंगा और राज्य को प्रगति के रास्ते पर वापस लाऊंगा और भविष्य की बागडोर दूसरों को सौंप दूंगा।’

टीडीपी प्रमुख ने कहा, ‘यह हर घर में बहस का मुद्दा बनना चाहिए। मेरी लड़ाई बच्चों के भविष्य, राज्य के भविष्य के लिए है। यह बड़ी-बड़ी बातें नहीं है। मैंने पहले भी ये किया है और एक मॉडल (इसे साबित करने के लिए) भी है। इसके बारे में सोचें। सही-गलत आंके। अगर मेरी बात सही लगे तो मेरा सहयोग करें।’

Exit mobile version