Site icon hindi.revoi.in

TCS का दिसम्बर तिमाही का शुद्ध लाभ 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12380 करोड़ रुपये पहुंचा

Social Share

मुंबई, 9 जनवरी।  देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) सेवा कम्पनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसम्बर) के परिणाम घोषित कर दिए। इस अवधि में कम्पनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कम्पनी ने 11,058 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कम्पनी के नतीजों से पहले आज BSE पर टीसीएस के शेयर करीब 1.5 फीसदी गिरकर 4,046 रुपये पर बंद हुए।

टीसीएस के चीफ ह्यूमन रिसोर्स (HR) ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कम्पनी की कुल आय 6.13 प्रतिशत बढ़कर 65,216 करोड़ रुपये हो गई, जो अक्टूबर-दिसम्बर, 2023 में 61,445 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय सालाना आधार पर 45,658 करोड़ रुपये से 6.33 प्रतिशत बढ़कर 48,550 करोड़ रुपये हो गया।

दिसम्बर तिमाही में घटे 5,370 कर्मचारी

मिलिंद लक्कड़ ने साथ ही यह भी बताया कि दिसम्बर तिमाही के अंत में TCS के कर्मचारियों की संख्या 5,370 घटकर 6,07,354 रह गई। कम्पनी ने दिसम्बर तिमाही के नतीजों की घोषणा के साथ ये आंकड़े भी जारी किए। मुंबई स्थित इस फर्म के कर्मचारियों की संख्या में वित्तीय वर्ष 24 में 19 वर्षों में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। इसके पहले लगातार दो तिमाहियों में कम्पनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़ी थी। सितम्बर तिमाही में कम्पनी के कर्मचारियों की संख्या में 5,726 की बढ़ोतरी हुई थी।

इस वित्तीय वर्ष में कुल 1,10,000 एसोसिएट्स प्रोन्नत

लक्कड़ ने कहा, ‘हमने इस तिमाही में 25,000 से ज़्यादा एसोसिएट्स को प्रमोट किया, जिससे इस वित्तीय वर्ष में कुल प्रमोशन 1,10,000 से ज्यादा हो गया। हम कर्मचारियों के स्किल को बेहतर करने और समग्र कल्याण में निवेश करना जारी रखते हैं। इस साल के लिए हमारी कैंपस हायरिंग योजना के अनुसार चल रही है और अगले साल ज्यादा संख्या में कैंपस हायरिंग करने की तैयारी है।’

Exit mobile version