मुंबई, 17 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का लीग दौर में अब अपने अंतिम चरण में है, लेकिन छह लीग मैचों के शेष रहते प्लेऑफ की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो सकी है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में उतरा प्रथम प्रवेशी गुजरात टाइटंस अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुका है, लेकिन बचे तीन स्थानों के
आईपीएल इतिहास की दो सर्वाधिक सफल टीमें सबसे पहले बाहर हुईं
आईपीएल के 15वें सत्र में अब तक के प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के रूप में पहली बार उतरीं दो टीमों ने जहां सर्वाधिक प्रभाशाली प्रदर्शन किया है वहीं आईपीएल इतिहास की दो सर्वाधिक सफल टीमों – पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे बुरा हाल रहा और ये दोनों ही सबसे पहले स्पर्धा से बाहर हो चुकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स, एलएसजी व दिल्ली कैपिटल्स का दावा मजबूत
सत्र के 70 में से 64 लीग मैचों के बाद यह स्थिति है कि गुजरात टाइटंस (13 मैचों में 20 अंक) क्वालीफायर 1 खेलने का हक पा चुका है। राजस्थान रॉयल्स और एलएसजी के खाते में एक-एक मैच के रहते 16-16 अंक हैं और दिल्ली कैपिटल्स इतने मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
इन टीमों का दावा भी अभी खारिज नहीं
होड़ में बचीं अन्य टीमों का जहां तक सवाल है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के भी 14 अंक हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) व पंजाब किंग्स बराबर 12-12 अंक लेकर छठे व सातवें स्थान पर हैं जबकि 10 अंकों से आठवें स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और फिसड्डी मुंबई इंडियंस के रूप में दो टीमें बची हैं, जिन्हें अभी दो-दो मैच खेलने हैं।
इनमें दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की टीमें 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं जबकि केकेआर, पंजाब किंग्स और एसआरएच के पास 14 अंकों तक पहुंचने की ताकत है। अब देखने वाली बात होगी कि इनमें किन टीमों की लॉटरी लगती है।
आरसीबी का गुजरात के सामने होगा तेजाबी परीक्षण
वैसे तो दिन विशेष पर किसी भी टीम के प्रदर्शन का अंदाजा लगा पाना कठिन है। लेकिन इनमें आरसीबी को 16 अंकों तक पहुंचने के लिए 19 मई को गुजरात टाइटंस के सामने तेजाबी परीक्षण से गुजरना होगा जबकि 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिसड्डी मुंबई इंडियंस को हराकर 16 अंकों तक पहुंच सकती है।
एलएसजी और राजस्थान रॉयल्स के पास दूसरे-तीसरे स्थान पर रहने के अवसर
वहीं बुधवार, 18 मई को एलएसजी के सामने केकेआर को भी जबर्दस्त प्रदर्शन करना होगा जबकि राजस्थान रॉयल्स का 20 मई को सीएसके से सामना होगा। इन दोनों मैचों से एलएसजी और राजस्थान की टीमें 18 अंकों तक पहुंच कर दूसरा व तीसरा स्थान आपस में बांट सकती हैं। जहां तक एसआरएच का सवाल है तो होड़ में बने रहने के लिए उसे आज पहले मुंबई इंडियंस को हराना होगा और उसके बाद वह पंजाब किंग्स से लीग चरण के अंतिम दिन यानी 22 मई को होने वाले मुकाबले के बारे में सोचेगा।