Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल भी कोरोना से प्रभावित : पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स का मैच पुणे से मुंबई शिफ्ट

Social Share

मुंबई, 19 अप्रैल। देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सेंधमारी कर दी है। इसका शिकार सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स को होना पड़ा और ऋषभ पंत की अगुआई वाली पूरी टीम को क्वारंटीन होना पड़ा।

आईपीएल संचालन समिति का फैसला, मैच नहीं हुआ तो रीशेड्यूल किया जाएगा

कोरोना की मार के ही चलते पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार, 20 अप्रैल को पुणे में प्रस्तावित मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। यदि बुधवार को इस मैच का आयोजन नहीं हो पाता तो आईपीएल संचालन समिति इसे रीशेड्यूल करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल संचालन समिति ने मंगलवार को आयोजित एक मीटिंग में दिल्ली कैपिटल्स के सदस्यों की कोरोना टेस्टिंग को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया।

मिचेल मार्श व अन्य दो सपोर्ट स्टाफ कोविड पॉजिटिव

ज्ञातव्य है कि सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श व अन्य दो सपोर्ट स्टाफ को कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद आईपीएल संचालन समिति ने महसूस किया कि वह टीमों को यात्रा नहीं कराना पसंद करेगी ताकि टूर्नामेंट में ‘बायो बबल’ की अखंडता बनी रहे।

फिलहाल आईपीएल के 15वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम अंक तालिका में चार अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। उसे पांच मैचों में दो में जीत के मुकाबले तीन पराजयों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच 16 अप्रैल को खेला था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए इस मैच में दिल्ली को 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम के फिजियो फरहार्ट के कोविड संक्रमित होने की जानकारी 15 अप्रैल को दी गई थी।

Exit mobile version