Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल 2022 का कार्यक्रम घोषित : 26 मार्च को चैंपियन सीएसके व केकेआर के बीच पहला मैच, 29 मई को फाइनल

Social Share

मुंबई, 6 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय आयोजन यानी इंडियन प्रीमियर लीग (टी20) 2022 का विस्तृत कार्यक्रम रविवार को घोषित कर दिया गया। दो नई फ्रेंचाइजी सहित कुल 10 प्रतिभागी टीमों के बीच लीग के 15वें संस्करण यानी टाटा आईपीएल के मुकाबले 26 मार्च से 29 मई के बीच खेले जाएंगे और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच पहला मैच यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने इस लुभावनी लीग के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि मुकाबले कुछ चार स्टेडियमों में खेले जाएंगे, जिनमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया), नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम शामिल हैं।

65 दिनों में लीग चरण के 70 मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे और इन दिनों में पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम का मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा।

टूर्नामेंट के दौरान कुल 12 डबल हेडर होंगे

शेड्यूल के अनुसार कुल 12 ‘डबल हेडर’ में पहला 27 मार्च को होगा। इस दिन पहला मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम (सीसीआई) में होगा, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगी। फिर शाम का मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से होगा।

पुणे में 29 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

पुणे में पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला होगा। बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैच जबकि ब्रेबोर्न स्टेडियम और पुणे में 15-15 मैच खेले जायेंगे।

लीग चरण का 66वां व अंतिम मैच भी यहां वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा, जिसमें 22 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स अपना पहला मैच 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेलेंगी।

प्ले-ऑफ और फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी

बीसीसीआई ने कहा कि प्लेऑफ और 29 मई को प्रस्तावित फाइनल के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी। समझा जाता है कि बीसीसीआई अब भी अहमदाबाद में प्लेऑफ मैच कराने को इच्छुक है।

घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रूपे होगा टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार

घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रूपे, टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा। राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली निगम (एनपीसीआई) ने कहा ,‘यह कई साल की साझेदारी होगी।’ आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, ‘रूपे के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से जुड़ने से हम काफी खुश हैं। इससे भारत के दो अपने ब्रांड साथ आकर दुनियाभर में लाखों भारतीयों पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।’

स्टेडियम में क्षमता के 25 फीसदी दर्शकों को ही अनुमति, पूर्ण टीकाकरण जरूरी

उधर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में खेले जाने वाले लीग मैचों के लिए पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी, लेकिन इनकी संख्या स्टेडियम की क्षमता का 25 प्रतिशत होगी।

राज्य सरकार ने बीसीसीआई और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के साथ आईपीएल के संचालन पर हुई बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा कि कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए दर्शकों की संख्या 25 प्रतिशत तक सीमित रखी गई है और केवल पूर्ण टीकाकरण करवा चुके दर्शकों को ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह फैसला किया।

प्रतिभागी टीमें 14-15 मार्च से 5 मैदानों पर शुरू करेंगी अभ्यास

आईपीएल की सभी टीमें 14 या 15 मार्च से अभ्यास शुरू कर देंगी, जिसके लिए यहां पांच अभ्यास स्थलों की पहचान की गयी है। इनमें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के बांद्रा कुर्ला परिसर, ठाणे में एमसीए स्टेडियम, डॉ. डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय मैदान, सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) के साथ का फुटबॉल मैदान तथा घनसोली में रिलायंस कारपोरेट पार्क मैदान शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खिलाड़ियों के आठ मार्च से यहां पहुंचने की संभावना है। सभी भागीदारों को मुंबई पहुंचने से 48 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। खिलाड़ियों के ठहरने के लिए मुंबई में 10 और पुणे में दो होटलों की पहचान की गई है। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपने जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश करने से पहले तीन से पांच दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा।

Exit mobile version