नई दिल्ली, 26 जनवरी। टाटा समूह और फ्रांस की एयरबस मिलकर हेलीकॉप्टर का निर्माण करेंगे। गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की राजकीय यात्रा पर आए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि टाटा समूह और फ्रांस के एयरबस ने “महत्वपूर्ण स्वदेशी और स्थानीयकरण घटक के साथ” नागरिक हेलीकॉप्टर बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए हैं।
एच125 हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए टाटा और एयरबस के बीच समझौता
विनय क्वात्रा ने बताया, ‘महत्वपूर्ण स्वदेशी और स्थानीयकरण घटक के साथ एच125 हेलीकॉप्टरों के उत्पादन के लिए टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टरों के बीच एक औद्योगिक साझेदारी हुई है।’ एयरबस और टाटा के बीच पहले से ही कई समझौते हैं। हाल ही में, टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स ने ए320 और ए350 जैसे वाणिज्यिक जेट विमानों के लिए एयरबस को घटकों के निर्माण और आपूर्ति के लिए एक समझौते की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, भारतीय कम्पनी भारतीय वायु सेना के लिए एयरबस सी295 सैन्य परिवहन विमान को असेंबल करेगी।
सूत्रों ने पहले कहा था कि सौदे की आधिकारिक घोषणा 26 जनवरी को हो सकती है, जब मैक्रों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में अपनी भागीदारी पूरी करेंगे। राष्ट्रपति मैक्रों गुरुवार, 25 जनवरी को सीधे जयपुर पहुंचे थे। उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल में एयरबस के सीईओ गुइलाउम फाउरी, सफरान एसए के सीईओ ओलिवियर एंड्रीज, बिजली उपयोगिता ईडीएफ एसए और डसॉल्ट एविएशन एसए के प्रमुख शामिल हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रांस और भारत के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं। 25 वर्षों की योजना का उद्देश्य रक्षा, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष में सहयोग को गहरा करना है। पिछले वर्ष पीएम मोदी ने फ्रांस में बैस्टिल दिवस समारोह में भाग लिया था, जहां उन्होंने फ्रांस के नौसेना समूह से तीन अतिरिक्त पनडुब्बियां और डसॉल्ट एविएशन एसए से 26 समुद्री राफेल लड़ाकू जेट खरीदने की योजना का अनावरण किया था।
फ्रांस 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करने की योजना बना रहा
इससे पहले दिन में, मैक्रों ने एक्स पर घोषणा की थी कि फ्रांस देश में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि देश छात्रों के लिए नए रास्ते खोलेगा और उन भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रियाओं को भी सुविधाजनक बनाएगा, जिन्होंने कभी देश में पढ़ाई की है।