Site icon hindi.revoi.in

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिश्तों पर तसलीमा नसरीन ने पूछा – क्या पैसे के लिए ये सब किया?

Social Share

मुंबई, 17 जुलाई। उद्योगपति सह पूर्व क्रिकेट प्रशासक ललित मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस व पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की नई रिलेशनशिप पर सोशल मीडिया में खूब बहसबाजी देखने को मिल रही। किसी ने ट्रोल किया तो किसी ने बधाई दी। इस बीच बांग्लादेशी मूल की लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी सुष्मिता-ललित के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पोस्ट किया और सवाल पूछा कि क्या एक्ट्रेस ने पैसे के लिए ये सब किया?

क्या है तसलीमा का सोशल मीडिया पोस्ट

तसलीमा ने शनिवार को फेसबुक पर ललित मोदी और सुष्मिता सेन को लेकर बंगाली में पोस्ट लिखा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तसलीमा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मैं सुष्मिता से सिर्फ एक बार मिली हूं, हमारी मुलाकात कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई थी। उन्होंने मुझे गले लगाया था और आई लव यू कहा था। मैं उनकी खूबसूरती पर से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही थी। मुझे सुष्मिता सेन की पर्सनैलिटी मुझे बहुत पसंद है, यंग एज में ही दो बेटियों को गोद लेना…. उनके सच्चाई, बहादुरी, सतर्कता, हर मुद्दे पर जागरुक रहना, आत्मनिर्भरता, दृढ़ता…।’

सम्मान बहुत जल्दी गिर जाता है

तसलीमा ने आगे ललित संग सुष्मिता की रिलेशनशिप पर लिखा, ‘लेकिन अब सुष्मिता एक ऐसे शख्स के साथ वक्त बिता रही हैं, जो बिलुकल भी अट्रैक्टिव नहीं है और कई कई क्राइम्स से जुड़ा है। क्योंकि वो एक अमीर आदमी है? क्या पैसे के लिए उन्होंने ये सब किया है? हो सकता है कि वो उस आदमी को प्यार करती हो, लेकिन यकीन नहीं होता कि वो प्यार में हैं। जो लोग पैसे के प्यार में गिर जाते हैं, उनके लिए मेरे मन में सम्मान बहुत जल्दी गिर जाता है।’ तसलीमा का यह सोशल मीडिया पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं।

सुष्मिता सेन को देनी पड़ी सफाई

गौरतलब है कि ललित मोदी ने गत 14 जुलाई को सोशल मीडिया पर सुष्मिता संग अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी के पोस्ट से ऐसा लगा कि दोनों ने शादी कर ली है। लेकिन कुछ ही देर बाद ललित मोदी ने दूसरे पोस्ट में बताया कि वो सिर्फ डेट कर रहे हैं, लेकिन जल्दी ही शादी भी करेंगे। इसके बाद तस्वीरों में सुष्मिता की अंगूठी देख तेजी से बात फैली कि शादी नहीं, दोनों ने सगाई की है। इसके बाद अगले दिन सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि न शादी हुई है और न ही सगाई, सिर्फ रिलेशनशिप है।

Exit mobile version